Chardham Yatra 2020 : CM योगी 12 साल बाद पहुंचे केदारनाथ, लेंगे बाबा का अशिर्वाद

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर है। सीएम योगी दोपहर में गोरखपुर से उत्तराखंड के लिए रवाना हुए थे। जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच केदारनाथ धाम पहुंचे। जहां उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत मौजूद रहे।

सीएम योगी सोमवार को केदारनाथ मंदिर के पट बंद होने के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। जिसके बाद वह बद्रीनाथ के दर्शन करेगे। वह पर स्थित बद्रीनाथ धाम में उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास भी करेंगे।इसमें यूपी के सीएम योगी के साथ उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल रहेगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ के देखरेख में उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में पर्यटक आवास गृह का निर्माण कराने जा रही है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से तैयार किए जाने वाले इस पर्यटक आवास के निर्माण को सरकार ने हरी झंडी दे दी है।

इस आवास में 40 कमरों का निर्माण करवाया जाएंगा। इसका निर्माण करवाने में कुल लागत करीब 11 करोड़ है। इसमें 40 कमरों के साथ रेस्टोरेंट, कांफ्रेंस हाल, डारमेट्री और पार्किंग की सुविधा होगी। इस भवन का निर्माण गढ़वाल (उत्तराखंड) शैली के आर्किटेक्चर और ग्रीन बिल्डिंग के रूप में कराया जा रहा है। यह करीब दो साल में बनकर तैयार होगा। इसके बाद उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों और विदेशों से आने वाले पर्यटक ठहर सकेंगे।

LIVE TV