Aadhaar Card में लगी फ़ोटो को आसानी से बदलें इन आसान स्टेप्स से

आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज़ होने के साथ-साथ हमारी पहचान भी है और आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए बेहद ज़रूरी भी है। बैंक से ले कर वोटिंग बूथ तक और किसी सरकारी योजना की लाभ उठाने के लिए,आधार हर जगह काम आता है। आधार पर लगी फ़ोटो अक्सर आधार घारक को पसंद नहीं आती है और वह उसे बदलना चाहते हैं। अगर आपको भी आधार पर लगी अपनी फ़ोटो नापसंद है तो ये ख़बर आपके लिए ही है। आइए जानते हैं कैसे आप  आधार पर लगी अपनी फ़ोटो को आसानी से बदल सकते हैं।

  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जा कर Get Aadhaar सेक्‍शन में आधार एनरोलमेंट फ़ॉर्म या करेक्शन/अपडेट फ़ॉर्म को डाउनलोड करें।
  • अगर आप फ़ॉर्म डाउनलोड नहीं करना चाहते तो यह फ़ॉर्म आपको आधार परमानेंट एनरोलमेंट सेंटर में भी मिल जाएगा।
  • डाउनलोड किए हुए फ़ॉर्म को अच्छे से भरें और आधार परमानेंट एनरोलमेंट सेंटर में जा कर एग्ज़िक्यूटिव को दें।
  • एग्ज़िक्यूटिव आपसे आपकी बायोमेट्रिक डीटेल्स लेगा।
  • आधार एनरोलमेंट सेंटर पर मौजूद कर्मचारी आपकी लाइव पिक्चर क्लिक करेगा
  • इसके बाद आपको सेंटर पर 50 रुपये का भुगतान करना होगा भुगतान करने के बाद बाद आपको ऐक्नालेज्मेंट स्लिप मिलेगी, जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होगा। URN का इस्तेमाल कर के आप आधार कार्ड के अपडेट स्टेटस को देख पाएंगे। इस फ़ॉर्म को संभाल कर रख लें।
  • जब आधार कार्ड में आपकी फ़ोटो अपडेट हो जाएगी तो आप उसे ऑनलाइन ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • आधार कार्ड में फ़ोटो अपडेट होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है।

ऐसे डाउनलोड करें Aadhaar Card

जब आपकी फ़ोटो बदलने की रिक्वेस्ट प्रोसेस हो जाएगी तब आप आसानी से अपना अपडेटेड आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। अपडेटेड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए-

  • UIDAI पोर्टल uidai.gov.in पर जाएं।
  • नॉर्मल आधार कार्ड या मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन चुनें।
  • इसे डाउनलोड कर के अपने पास सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें – पुराना नंबर बदल गया है तो ऐसे करें Aadhaar पर नया नंबर अपडेट

LIVE TV