बेड के नीचे सामान रखने की आदत को जल्द ही बदल लें, होगा वो जो कभी नहीं हुआ होगा

सभी का सपना होता है कि उसका भी एक घर हो। खासकर शहरों में रहने वाले लोगों खुद का घर होना किसी बड़ी ख़ुशी से कम नहीं होता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि घर में रहते हुए भी वो ख़ुशी नहीं मिलती जिसकी उम्मीद होती है। इसका सीधा कारण होता वास्तु दोष। जिसकी वजह से घर में सकारात्मक ऊर्जा की कमी रहती है। कुछ वास्तु नियमों को जानकर घर के भीतर सकारात्मक ऊर्जा ला सकता है। हम आपसे साझा कर रहे हैं वे तरीके।

बेड

1.अक्सर नए-नए सामान लेने के फेर में लोग घर को लगभग कबाड़ बना देते हैं। ज्यादा सामान रखने से घर के भीतर नकारात्मक ऊर्जा आती है।

2.घर के प्रवेश द्वार के आसपास बड़ी मूर्तियां लगाने से बचें।

3.बेड के नीचे कभी भी सामान भरकर न रखें, इससे घरेलू जीवन में कलह का डर रहता है।

4.रसोईघर घर साफ-सुथरा रखें तो स्वास्थ्य अच्छा रहता है। जूठे बर्तन रात में साफ करके रखने की कोशिश करें।

यह भी पढ़ें: मानसिक ही नहीं शारीरिक तौर पर भी मेडिटेशन के इतने फायदे, जानें इसके फैक्ट्स

5.झाड़ू को कभी भी घर के प्रवेश द्वार पर न रखें। इससे क्लेश और दरिद्रता आती है।

6.घर के मुख्यद्वार के पास किसी भी तरह का कोई गैरजरूरी सामान नहीं होना चाहिए। ये सामान सकारात्मक ऊर्जा का दरवाजा रोकते हैं। इन्हें तुरंत सामने से हटा दें।

7.मुख्यद्वार के सामने ही दूसरा घर बना हो और ठीक से धूप न आती हो तो सामने की ओर खोखली नली वाला विंड चाइम लगा सकते हैं, ये बाधाएं खत्म करेगा।

 

LIVE TV