इटावा सफारी में केक काटकर मनाया गया सिंबा और सुल्तान का Birthday
रिपोर्ट- विवेक दुबे
इटावा सफारी में आज जेसिका शेरनी से जन्मे दो बच्चे रिंबा और सुल्तान का केक काटकर, कैंडिल जलाकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। आज सिंबा और सुल्तान पूरे 2 साल के हो गए हैं। वहीं इटावा सफारी के लोग बहुत खुश नजर आए, इस सफारी में तीन शेर दो शेरनी और तीन शावक है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा सफारी में दो साल पूर्व शेरनी जेसिका से जन्मे बच्चे सिम्बा और सुल्तान का आज दो वर्ष पूरे होने पर केक काटकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। इस जन्मदिन से सफारी के अधिकारी ओर कर्मचारी बहुत खुश नजर आए। अभी तक इस सफारी में कुल नौ शेर है जिनमे तीन शावक तीन शेर ओर दो शेरनी है। जबकि अन्य शेरनी और शवको कि मौत पहले ही हो चुकी है।
इटावा सफारी को अखिलेश यादव जल्द शूरु करना चाहते थे लेकिन सरकार जाने के बाद काम जहां का तहा ठप्प से हो गया जिसके चलते यह सफारी पार्क शुरू नहीं हो सका।
यह भी पढ़े: समाजवादी एमएलसी ने दी भाजपा के नेताओं को जेल में डालने की धमकी
केक काटने के बाद सफारी के डायरेक्टर वी.के.सिंह का कहना है कि आज सिम्बा और सुल्तान दो वर्ष के हो गए है और आज हम लोग बहुत खुशी से इनका जन्मदिन मना रहे है और यह दोनों पूरी तरह स्वास्थ्य है और इनको खुले में छोड़ने के लिए तैयार है।