सीबीएसई ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए उठाया कदम

सीबीएसई देहरादून। सूबे में अब केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए एक सौगात ला रहा है जो बच्चे खेल में रूचि रखते हैं उनको इसके माध्यम से अपना टाएलेंट दिखाने का मौका मिलेगा । क्योंकि (सीबीएसई) निजी स्कूलों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहा है।

इसके तहत अब निजी स्कूलों के सभी छात्र-छात्रएं सीबीएसई की अंडर-17 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकेंगे। हाल ही में सीबीएसई ने इस संबंध में स्कूलों को निर्देश दिए हैं। जिसमें पहली बार अंतरर्विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए अंडर-17 बालक व बालिका वर्ग बनाया गया है।

मनी लॉड्रिंग केस में डेरा की सभी संपत्तियों की होगी जांच : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट

इस प्रतियोगिता में जो टीम जीतेगी वह राष्ट्रीय स्तर की सीबीएसई टीम से खेलेगी। इसके अलावा व्यक्तिगत स्पर्धाओं के रनर-अप भी राष्ट्रीय खेल में हिस्सा ले सकेंगे। बोर्ड ने यह अहम कदम इसलिए लिया है कि स्कूलों में खेलों को बढ़ावा मिले और बच्चों की प्रतिभा निखर के सामने आये। बोर्ड की इस रणनीति में अधिक से अधिक छात्र-छात्रएं राष्ट्रीय खेल में खेलने के लिए आगे आएंगे। अंतरविद्यालयी प्रतियोगिताएं 22 से 31 दिसम्बर तक आयोजित होंगी।

सीबीएसई देहरादून रीजन के  रणवीर सिंह डायरेक्टर का कहना है कि इससे बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रएं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे।

अब तक स्कूलों में अंतर्विद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं के लिए किसी तरह का निश्चित वर्ग नहीं बना था। छात्र-छात्राओं में खेल के प्रति बेहद रूचि होने के बावजूद वह कम रुचि दिखा पाते थे। प्रतियोगिता में इस बार अंडर-17 विजेता और व्यक्तिगत स्पर्धाओं के रनर-अप खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के आदेश मिल गया तो ऐसा माना जाता है कि खेलों के प्रति बच्चों के रूझान में बढ़ोत्तरी होगी।

मुंबई : आज कोर्ट में पेश किया जाएगा दाऊद का भाई इब्राहिम कासकर

 

LIVE TV