CBSE Date Sheet 2021 : 4 मई से 10 जून के बीच होंगी 10वीं-12वीं की CBSC बोर्ड परीक्षाएं, 01 मार्च से शुरू होगा प्रैक्टिकल, 15 जुलाई तक आएगा रिजल्ट

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई बोर्ड के दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी हैं . जारी की गयी डेटशीट के मुताबिक परीक्षाएं 4 मई से 10 जून के बीच आयोजित की जाएंगी, जबकि प्रैक्टिकल एग्जाम 01 मार्च से शुरू होंगे। वहीं, परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए आयोजित हुए लाइव वेबिनार के दौरान परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया।

आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड के दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं के तारीखों का बेसब्री से इंतजार था। शिक्षा मंत्री ने इस इंतजार को खत्म करते हुए बोर्ड परीक्षाओं के तारीखों की घोषणा कर दी हैं. सीबीएसई बोर्ड ने कहा है कि परीक्षाएं लिखित माध्यम से ही होंगी। इससे पहले में केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी देते हुए साफ किया कि बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं होंगी। इन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कराया जाएगा।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

शिक्षा मंत्री ने इससे पहले शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि वह 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान 31 दिसंबर को करेंगे। उन्होंने अपनी में पोस्ट लिखा कि साल 2021 में CBSE बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की परीक्षाएं कब शुरू होंगी, इस बारे में मैं 31 दिसंबर को ऐलान करुंगा। उन्होंने कहा था कि स्टूडेंट, पेरेंट्स और टीचर्स काफी दिनों से 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे थे। इस बारे में सभी से विचार-विमर्श के बाद बोर्ड परीक्षा की तारीखें तय कर ली गई हैं।

टीचर्स और स्टूडेंट्स से की बातचीत

इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने 10 दिसंबर और 22 दिसंबर को स्टूडेंट्स और टीचर्स से लाइव वेबिनार के जरिए बातचीत भी की थी। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2021 तक आयोजित नहीं कराई जाएंगी। हालांकि, फरवरी के बाद यह परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही आयोजित होंगी। परीक्षाओं को लेकर जारी उलझन और भ्रम की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तारीखों की घोषणा होने से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। साथ ही सभी को आश्वस्त कराया कि परीक्षा से जुड़े सभी फैसले आपके हित और भविष्य को ध्यान में रखकर ही लिए जाएंगे।

LIVE TV