दिल्ली में होने वाली CBSE Board की परीक्षाएं टली

नई दिल्ली। दिल्ली में हुई हिंसा को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने 10 वीं और 12वीं की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी। आपको बता दें इस इलाके में पिछले 2 दिनों से सभी परीक्षाएं टाली जा रही हैं। 29 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं भी टाली गई है्ं। इस बारे में सभी दिशा निर्दश जारी किए जा चुके हैं।

CBSE Board

दिल्ली हिंसा के आरोपी आम आदमी पार्टी के ताहिर हुसैन  को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. इसके पहले दिल्ली पुलिस ने ‘आप’ पार्षद पर दिल्ली में हिंसा फैलाने और इंटेलिजेंस ब्यूरो  के कर्मचारी अंकित शर्मा के परिजनों ने ताहिर हुसैन पर हत्या करने का आरोप में धारा 302 के तहत एफआईआर भी दर्ज किया था. आपको बता दें कि  ‘आप’ दिल्ली दंगों के दौरान 38 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 200 से भी ज्यादा लोग इन दंगों में घायल हुए हैं.

LIVE TV