CBSE Board: परीक्षा को लेकर विशेषज्ञों ने तैयार की योजना, क्या छात्रों को कोरोना के बीच देने होंगे एग्जाम?

देश में कोरोना की दूसरी लहर के कारण हालात दिन पर दिन बद से बत्तर होते जा रहे हैं। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों व उनके अभिभावकों में असमंजस बना हुआ है। इसी के कड़ी में सरकार भी अपने फैसले को सुनाने के लिए विशेषज्ञों की राय मांग रही है। यदि बात करें शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों की तो वह परीक्षा को रद्द करने के बिल्कुल खिलाफ हैं। छात्रों के भविष्य को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि परीक्षाएं रद्द नहीं होनी चाहिए। जिसके ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने की बजाय विभिन्न विकल्पों की तैयारी करने में लगा हुआ है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज यानी रविवार को बोर्ड परीक्षों को लेकर चर्चा के लिए केंद्र और राज्यों की बैठक बुलाई जाएगी।

इसी बीच विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में 12वीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर ही उच्च शिक्षा और नौकरी में तवज्जो मिलती है। इसलिए पिछले साल की तर्ज पर 12वीं बोर्ड परीक्षा मुख्य विषयों की परीक्षा लेने पर विचार किया जाए। वहीं बचे हुए विषयों के मूल्यांकन के लिए कोई अन्य फॉर्मूला अपनाया जाए। योजना में यह भी कहा जा रहा है कि जो छात्र कोरोना के चलते परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे उन्हें अलग से मौका दिया जाएगा। परीक्षाओं को रद्द ना करने की बात कहते हुए सीबीएसी बोर्ड ने तर्क देते हुए कहा कि सभी छात्र परीक्षा रद्द नहीं कराना चाहते  हैं क्योंकि यह उनके खुद के भविष्य का सवाल है। इसलिए बोर्ड परीक्षाओं को सुरक्षा के साथ संचालित करने पर जोर दिया जाएगा। फिलहाल 12वीं की परीक्षा कब कराई जाएगी इसको लेकर कोई अधिकारिक एलान नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद है कि बोर्ड की ओर से तारीख भी जल्द बता दी जाएगी।

LIVE TV