
नई दिल्ली : CBSE 12th result 2019: 12वीं का परिणाम घोषित हो गया है । इससे पहले, बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा था कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम मई के तीसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। जहां CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 2019 के लिए लगभग 18.19 लाख छात्र उपस्थित हुए हैं।

बता दें की CBSE कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 21 फरवरी से 29 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। अंतिम वर्ष के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.60 प्रतिशत था।
इसके साथ ही, CBSE कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2019 के लिए लगभग 13 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं। जहां छात्र आधिकारिक वेबसाइट – cbse.nic.in, cbseresults.nic.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं।
CBSE Class 12th की कुल संख्या – 13 लाख-
1 – छात्रों की कुल संख्या – 7,48,498
2 – छात्रओं की कुल संख्या – 5, 38,861
3 – कुल उत्तीर्ण प्रतिशत – 83.4%
4 – शीर्ष क्षेत्र – त्रिवेंद्रम: 98.2%
5 – प्रतिशत उत्तीर्ण करने वाले विदेशी विद्यालय – 95.43%
6 – प्रतिशत उत्तीर्ण करने वाले लड़के अभ्यर्थी – 79.4%
7 – प्रतिशत उत्तीर्ण लड़कीयां उम्मीदवार – 88.70%
8 – ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी पासिंग प्रतिशत – 83.3%
9 – विशेष रूप से सहायता प्राप्त उम्मीदवार उत्तीर्ण प्रतिशत – 90.25%
टॉपर्स की सूची-
1 – हंसिका शुक्ला – 499 अंक (मेरठ रोड, गाजियाबाद) – डीपीएस गाजियाबाद मेरठ रोड
2 – करिश्मा अरोड़ा – 499 अंक (मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश) एसडी पब्लिक स्कूल मुज़्ज़फरनगर
3 – गौरांगी चावला – 498 अंक (ऋषिकेश, उत्तराखंड)
केन्द्रीय विद्यालय प्रतिशत: 98.5%
जवाहर नवोदय प्रतिशत: 93.63%
सीबीएसई के परिणाम –
लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था (लड़कों की तुलना में 9% अधिक)1 – 88.7% (लड़कियां)
2 – 79.40% (लड़के)