यूपी टीईटी पेपर लीक की सीबीआई ने जांच के लिए हाईकोर्ट में दायर करी याचिका
UPTET Paper Leak 2021 : परीक्षा की लीक होना राज्य की परंपरा बनती जा रही है। आप सभी जानते है, हाल ही में जो पेपर लीक हुआ वह यूपीटीईटी परीक्षा है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 पेपर लीक होने के कारण रद्द करनी पड़ी। जिसके कारण उम्मीदवारों में बेहद निराशा और गुस्सा है। इसी बीच यूपीटीईटी 2021 का पेपर लीक होने की जांच सीबीआई से कराने की मांग भी उठने लगी है। तो वही दूसरी तरफ यूपी पुलिस और एसटीएफ आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है। पेपर लीक के बाद सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है।
अभी तक करीब 26 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पेपर लीक कांड की सीबीआई जांच के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को हाईकोर्ट के अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने पत्र याचिका भेजी है। इस याचिका में पेपर लीक कराने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को सस्पेंड करने और पूरे मामले की जांच सीबीआई या स्वतंत्र न्यायिक जांच या स्पेशल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी से कराए जाने की मांग की गई है। इसके अलावा यूपी सरकार ने यूपीटीईटी परीक्षा अगले महीने कराने का आश्वासन दिया है।
यूपीटीईटी के लिए हुए हैं 21 लाख आवेदन-
यूपी टीईटी परीक्षा के लिए इस बार करीब 21 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। यूपी टीईटी परीक्षा 28 नवंबर को पहली बार सर्विंलॉस के अतंर्गत दो शिफ्ट्स में कराई जानी थी। पहली शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक होना था। जबकि दूसरी शिफ्ट के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजे तक आयोजित होनी थी।