कानपुर हिंसा मामले में अब तक 1000 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, उपद्रवियों की धर-पकड़ जारी
शुक्रवार को कानपुर में दो समुदायों के बीच हुई दंगा को लेकर एक तरफ जहां चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात है, तो वहीं दूसरी तरफ अब पुलिस भी आरोपियों की तलाश में जोर-शोर से जुटी गई है।

बता दें कि सीएम योगी के सख्त निर्देश के बाद कानपूर हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 1 हजार अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इस बड़े कार्रवाई के बाद भी निराशाजनक बात यह है कि पुलिस इस दंगे में मुख्य भूमिका निभाने वालों को अब तक ज्ञात नहीं कर पाई।
कानपुर में हुए दंगे के मामले में अब तक कुल तीन एफआईआर दर्ज की गईं हैं, जिसमें 40 नामजद और 1 हजार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम में अब तक कुल 18 उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, अन्य आरोपियों के घरों पर भी पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रहीं हैं।
गौरतलब है कि कानपूर हिंसा मामले की जांच में पुलिस को अब तक हिंसा के 40 सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसके आधार पर अब तक की गिरफ्तारियां की गईं है और जांच जारी है।
घटना के बाद से किसी भी तरह के संभावित उपद्रवों को आशंका को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की है। मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के लिए PAC की 12 कंपनियां मौके पर तैनात हैं और फिलहाल शहर में आम गतिविधियां कड़ी सुरक्षा के बीच सुचारु रूप से चल रही है।