दो समुदायों के बीच दुश्मनी भड़काने के आरोप में पूर्व विधायक पर मामला दर्ज, जानिए क्या है मामला

हाल ही में समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हुए धौलाना के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व विधायक असलम चौधरी (Aslam Choudhary) के ख़िलाफ़ ज़िले के मसूरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें उन पर धमकी देने और धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी भड़काने का आरोप लगाया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें असलम चौधरी (Aslam Choudhary) लोनी के विधायक नंद किशोर गुर्जर (Nand Kishore Gurjar) के ख़िलाफ़ कई आरोप लगाते हुए नज़र आ रहे हैं।

Aslam Choudhary

दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में असलम चौधरी (Aslam Choudhary) एक सभा को संबोधित करते हुए और 11 नवंबर को लोनी में हुए ‘मुठभेड़’ की बात कर रहे थे, जिसमें ‘‘गोहत्यारों’’ को पकड़ने के लिए की गई छापेमारी के दौरान सात मुस्लिम लोगों (एक किशोर सहित) के पैर में एक ही जगह पर गोली लगी थी। वीडियो में इस ‘मुठभेड़’ पर सवाल उठाते हुए उन्होने लोनी के विधायक नंद किशोर (Nand Kishore) पर कथित ‘मुठभेड़’ के लिए त्यागी को संरक्षण देने और उनके तबादले को रोकने के आरोप लगाया और यह कहा की वह गुर्जर से इस मुठभेड़ का बदला लेंगे।

Nand Kishore Gurjar

पुलिस ने बताया कि, ‘डासना में तैनात उपनिरीक्षक लोकेश कुमार (Lokesh Kumar) की शिकायत पर असलम (Aslam) के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता की धारा 506, 505 सी और 153 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है’इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के विधायक नंद किशोर (Nand Kishore) ने असलम (Aslam) को ‘‘एक अशिक्षित व्यक्ति’’ कहा और असलम (Aslam) पर गौ तस्करों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया और असलम (Aslam) पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज करने की माँग भी की।

यह भी पढ़ें – पशु तस्करों की गिरफ्तारी करने वाले SHO हुए सस्पेंड

LIVE TV