दिल्ली के सिवल लाइन में यूट्यूबर Carry Minati के खिलाफ़ केस दर्ज, यह हैं मामला..
यूथ के बीच मोस्ट पॉपुलर यूट्यूबर कैरी मिनाटी(Carry Minati) उर्फ अजय नागर की मुश्किले बढ़ती नज़र आ रही हैं। उनके खिलाफ दिल्ली के सिवल लाइन में एक शिकायत दर्ज कारवाई हैं। दरअसल, यूट्यूबर कैरी मिनाटी पर महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस के पास पहुंच गई है।
जानकारी के मुताबिक, महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ दिल्ली के सिविल लाइन में एक शिकायत दर्ज करवाई गई है। दिल्ली के वकील गौरव गुलाटी ने कैरी मिनाटी(Carry Minati) के खिलाफ दर्ज करवाया हैं। शिकायत मिलने के बाद जल्द ही दिल्ली पुलिस ने कैरी मिनाटी के खिलाफ गौरव महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में सेक्शन 54A509/293/IPC, सेक्शन 3/6/7 और सेक्शन 67 के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है।
जिसके बाद वकील गौरव गुलाटी ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर अकाउंट पर शिकायत की एक कॉपी ट्वीट करते हुए कई न्यूज चैनल को टैग किया है।
बता दे कैरी मिनाटी सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले यूट्यूब की लिस्ट में शामिल है। उनके यूट्यूब चैनेल ‘Carry Minati’ पर करीब 31.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। मूलरूप से दिल्ली के रहने वाली कैरी मिनाटी(Carry Minati) का असली नाम अजय नागर है। कैरी मिनाटी अमिताभ बच्चन के साथ किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं, लेकिन फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। साथ ही कहा जा रहा है कि वह अजय देवगन की फिल्म ‘मेडे’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दस्तक देने जा रहे हैं।