गलत दिशा में गाड़ी पार्क करने से आप हो सकते है दुर्घटना का शिकार, जानें क्या है सही दिशा और बचने के उपाय

वास्तु शास्त्र हमारे जीवन का मुख्य अंग है। किसी भी कार्य को अगर वास्तु के अनुसार करें तो आपको लाभ की प्राप्ति होती है। लेकिन अगर आप इसके हिसाब से नहीं चलते हैं तो जीवन के हर मोड़ पर आपको संकट मिलेगा जो आपको आर्थिक और मानसिक रूप से कमजोर बना सकता है। वास्तु में गाड़ी की पार्किंग को लेकर भी नियम बताए गए हैं। जिसमें बताया गया है कि किस दिशा में आपको गाड़ी पार्क करनी चाहिए। अगर ये दिश सही है तो आपको हर संकट से छुटकारा मिलेगा, लेकिन अगर दिशा गलत है तो आपके जीवन में परेशानियां आती रहेंगी।

How to guide - bay parking for your driving test | RAC Drive

आइए जानते हैं गाड़ी को पार्क करने की सही दिशा

गाड़ी के आगे ना रखें खाली बाल्टी अगर आपने कहीं गाड़ी पार्क की है तो ध्यान से वहां से खाली बाल्टी हटा दें। अगर कोई खाली बर्तन भी रखा है तो उसे भी हटा दें। इससे आपकी यात्रा मंगलमय होती है।

गाड़ी निकलने की जगह साफ हो

हमेशा इस चीज का ख्याल रखें कि गाड़ी निकलने के रास्ते में किसी भी तरह का अवरोध ना हो। गाड़ी निकलने का रास्ता बिना किसी रुकावट वाला होना चाहिए। वरना इससे आपकी उन्नति में रुकावट आ सकती है।

इस दिशा में पार्क करें गाड़ी

गाड़ी पार्क करते समय इस बात का ख्याल रखें कि गाड़ी का मुंह हमेशा उत्तर या पूर्व में रहे। यह ठंडी दिशाएं हैं। इससे वाहन का इंजन जल्द ठंडा हो जाता है। यदि कार को दक्षिण या पश्चिम की ओर मुख करके खड़ा करते हैं तो इन दिशाओं से आती गर्म किरणों के कारण अग्निजन्य दुर्घटनाएं हो सकती हैं।

LIVE TV