होली की रंगीनियत को बर्बाद कर सकती है भांग, इन तरीकों से उतरेगा नशा

नई दिल्ली। होली के दिन लोगों को भांग पीकर होली खेलने का शौक होता है। अक्सर लोग इतनी ज्यादा भांग पी लेते हैं कि उनकी तबियत बिगड़ जाती है। अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है। क्योंकि आज हम आपको बताएंगे उन घरेलू नुस्खों के बारे में जिससे आपके भांग का नशा चुटकियों में उतर जाएगा।

भांग का नशा

भांग का सेवन करते ही हम अपनी शारीरिक इंद्रियों पर नियंत्रण खो बेठते हैं। भांग का असर हमारे दिमाग पर पड़ता है जिसकी वजह से हम अचानक से हंसने या रोने लगते हैं। भांग पीने के बाद हमारे अंदर के इमोश्नस बाहर आने लगते हैं।

ज्यादा भांग का सेवन करने से शरीर को कई तरह की दिक्कतें होने लगती है। जैसे की भूख न लगना, किसी भी काम में मन न लगना, नींद आने में दिक्कत होना, वजन कम होना, स्वभाव में चिड़चिड़ापन और अधिक गुस्सा आना। ऐसे वक्त में जरूरत है जल्द से जल्द भांग का नशा उतारने की।

यह भी पढ़ें-बुढ़ापे में भी जवानों की तरह काम करेंगी आपकी हड्डियां, बस खाना होगा ये

-भांग उतारने के लिए खटाई का सेवन सबसे अच्छा माना जाता है। इसके लिए आप नींबू, छाछ, दही या इमली का पान बनाकर खा सकते हैं।

-सफेद मक्खन के सेवन से भी भांग के नशे में तुरंत आराम मिलता है।

-ज्यादा भांग पीने से अगर व्यक्ति बेहोश हो गया हो तो सरसों का तेल हल्का गुनगुना करके उस व्यक्ति के दोनों कानों में एक-एक बूंद डाल दें। ऐसा करने से जल्द ही होश आ जाएगा।

यह भी पढ़ें-ऐसे करें असली खोया की पहचान, वरना होली पर किडनी और कैंसर की बीमारी ले डूबेगी

-दही या दही से बनी चीजें जरूर खाएं। ये भी भांग का नशा उतारने में मदद करती हैं।

-भुने हुए चने और संतरे का सेवन, भांग का नशा कम करने का एक बढ़ि‍या विकल्प है। इसके अलावा बगैर शक्कर या नमक डला हुआ नींबू पानी 4 से 5 बार पिलाने पर भांग का नशा उतर जाएगा।

LIVE TV