कैफे कॉफी डे के संस्थापक पर चली आयकर विभाग की लाठी, 20 से ज्यादा ठिकानों पर मारा छापा

 

कैफे कॉफी डेनई दिल्ली। आयकर विभाग ने भारत की पापूलर कॉफी चेन ‘कैफे कॉफी डे’ के संस्थापक वी.जी सिद्धार्थ के ठिकानों पर छापा मारा है। IT ने सिद्धार्थ के बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नाई और चिकमागलुर के 20 से ज्यारदा ठिकानों पर धावा बोला है।

पाकिस्तान को मिला भारत से निपटने का मजबूत हथियार, कहा- अब कभी भी हो युद्ध

बता दें कि कैफे कॉफी डे के संस्थापक होने के साथ-साथ सिद्धार्थ पूर्व विदेश मंत्री व वरिष्ठम बीजेपी नेता एमएस कृष्णाध के दामाद भी हैं।

अमेजन की ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल’ शुरू, मोबाइल के साथ इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर मिल रही बंपर छूट

एसएस कृष्णा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके है। मामले में विस्तृपत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। वहीं ख़बर है कि  IT कैफे कॉफी डे के हेडक्वॉटर में भी पहुंच गया है।

LIVE TV