योगी के मंत्री का अल्टीमेटम, ‘बच्चों को स्कूल नहीं भेजा तो पांच दिन तक थाने में भूखा-प्यासा बैठाएंगे’

योगी के मंत्रीबलिया: उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार सुशासन के कितने भी दावे करे लेकिन उसी सरकार के मंत्री इसकी खिल्ली उड़ाते रहते हैं. इस कड़ी में अब योगी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर का भी नाम जुड़ गया है. राजभर ने ऐलान किया है कि वह बच्चों को स्कूल नहीं भेजने वाले अभिभावकों को पांच दिन तक थाने में भूखा-प्यासा बैठाएंगे. इस बयान से सूबे की राजनीति में खलबली मचा दी है.

योगी के मंत्री का ऐलान

करवा चौथ के दिन पत्नियों को गिफ्ट में मिलेगा शौचालय

प्रदेश के दिव्यांग एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर ने रसड़ा कस्बे के गांधी मैदान में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम कहा कि वो अपने मन का कानून बनाने वाले हैं. इसके अनुसार जिस गरीब का बच्चा विद्यालय नहीं जाएगा, उसके मां-बाप को पुलिस उठा कर ले जाएगी और पांच दिन थाने भूखा-प्यासा बैठाया जाएगा.

विकास का मतलब कंक्रीट का जंगल खड़ा करना नहीं : सीएम योगी

राजभर ने कहा कि भगवान राम ने भी समुद्र को तीन दिन मनाया था लेकिन जब वह नहीं माना तो उन्हें हथियार उठाना पड़ा था. उसी तरह जिस भी गरीब का बच्चा विद्यालय नहीं जाएगा, यह सोच लेना, छह महीने के बाद थाने में पहुंचा दूंगा, चाहे भले ही मुझे फांसी क्यों ना हो जाए.

LIVE TV