CAA को लेकर 140 याचिकाओं पर सुनवाई आज, केंद्र सरकार को नोटिस भेजकर माँगा था जवाब

आज यानि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दायर की गयीं 140 याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. इन याचिकाओं में पक्ष और विपक्ष दोनों तरह की याचिकाएं शामिल हैं. मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर तथा न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने केंद्र को विभिन्न याचिकाओं पर नोटिस जारी किया था और पीठ संभवत: 132 याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.

CAA

CAA को लेकर दायर 132 याचिकाओं पर सुनवाई आज-

आपको बता दें कि देश में भारी विरोध का दंस झेल रहे नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 140 के करीब याचिकाएं दाखिल की गयीं थीं. जिनमें से कुछ इसके पक्ष में हैं तो कुछ विपक्ष में. न्यायमूर्ति एस ए बोबडे सहित दो अन्य जजों की पीठ आज करीब 132 याचिकाओं पर सुनवाई कर सकती है.  इन याचिकाओं में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) और कांग्रेस नेता जयराम रमेश की याचिकाएं भी शामिल हैं.

दिल्ली में बढ़ रहा बीजेपी का कद, फीकी पड़ रही आप की चमक

ये है प्रावधान-

नागरिकता संशोधित कानून (CAA) में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक आए हिंदू, सिख, पारसी, बौद्ध, जैन और ईसाई समुदाय के लोगों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है. नागरिकता संशोधन कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इस कानून पर रोक लगाने से साफ तौर पर इनकार कर दिया था.

LIVE TV