
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति के विधायक सी रमेश की नागरिकता को रद्द कर दिया है।
गृह मंत्रालय के अनुसार रमेश के पास जर्मनी की भी नागरिकता है और साल 2009 में उन्होंने भारत की नागरिकता लेते समय जरूरी मानकों का पालन नहीं किया था।
बता दें कि रमेश महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यसागर राव के भतीजे हैं। विद्यासागर राव अटल बिहारी सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भी रह चुके हैं।
‘स्पाइडर’ के निर्माताओं ने फुटेज लीक का किया खंडन
रमेश के पिता सी राजेश्वर राव वरिष्ठ कम्यूनिस्ट नेता थे और पांच बार विधायक रह चुके हैं। बाद में राजेश्वर तेलुगु देशम पार्टी में शामिल हो गए थे।
वहीं रमेश का कहना है कि उनकी नागरिकता रद्द करने के विषय में उन्हें मंत्रालय द्वारा अवगत कराया गया। साथ ही उन्हें इस बात की जानकारी भी दी गई कि उन्हें मंत्रालय के सचिव से फैसले की समीक्षा की अपील के लिए 30 दिन का समय मिला है।
बीमारी से खड़ी नहीं हो पा रहीं थीं सलमान की ये चहेती ऐक्ट्रेस, फिर हुई वापसी को तैयार
उन्होंने एचटी से कहा कि मैने जर्मन नागरिकता त्याग दी थी। वजह ये है कि जर्मनी के साथ भारत में भी दोहरी नागरिकता का प्रावधान नहीं है। आगे कहा, “अगर मेरी भारतीय नागरिकता रद्द हो जाती है तो मैं कहाँ जाऊंगा?”