उपचुनाव नतीजे : बवाना में AAP ने मारी बाजी, गोवा पर चढ़ा ‘भगवा’ रंग

उपचुनावनई दिल्ली। 23 अगस्त को 3 तीन राज्यों की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। गोवा के पणजी और वालपोई में हुए उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिल गई है। पणजी सीट से पर्रिकर 4803 वोट से जीते। उन्होंने कांग्रेस के गिरीश चोडंकर को हराया। वहीं वालपोई से भी बीजेपी के विश्वजीत राणे जीत गए है। इसके अलावा दिल्ली की बवाना सीट पर आप की बड़ी जीत हुई है। यहां से आप के उम्मीदवार रामचंद्र 24052 वोट से जीते हैं। इसके अलावा 23 अगस्त को आंध्र प्रदेश के नांदयाल विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हुए थे, यहां भी आज ही वोटों की गिनती हो रही है। इस सीट से टीडीपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि मैं प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते हार की जिम्मेदारी लेता हूं। जीत सबकी होती हैं, लेकिन हार की जिम्मेदारी सिर्फ कैप्टन की होती है। अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई। अब वो ईवीएम को दोष देना बंद करें और आगे बढ़ें। इस हार की समीक्षा की जाएगी। बहुत सी छोटी-छोटी गलतियां हुई हैं। उनको दूर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: डोकलाम विवाद : भारत के आगे झुक गया चीन, सेना हटाने को राजी हुआ ड्रैगन

मनोज तिवारी ने कहा कि ये सीट आम आदमी पार्टी के पास थी वो अपनी सीट को बचाने में कामयाब रहे। उनके विधायक ने इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे, हमने उनको ही टिकट दिया था। हमसे गलतियां हुई हैं, हम इस हार से सीखेंगे।

 

LIVE TV