व्यापारी और अधिकारियों ने मिल कर खेला बड़ा खेल, लगा दिया सरकार को चूना

रिपोर्ट- संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद। जेल को ट्रांसफर करने के नाम पर  ज़मीनों का बड़ा खेल कर दिया गया। सारे खेल को मुरादाबाद प्रशासन के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहर के होटल और दवा कारोबारी सौरव जैन के साथ मिलकर अंजाम दिया। मुरादाबाद शहर के बीचो बीच मौजूद जेल को बरेली रोड स्थित मूढापाण्डेय  क्षेत्र में शिफ्ट किया जाना था।

jail2

तत्कालीन एसडीएम ने लेखपाल, कानूनगो, तहसीलदार और मुरादाबाद के कारोबारी सौरव जैन को पहले सस्ते दामो में किसानों की ज़मीन ख़रीदवाई उसके बाद उसी कारोबारी से 4 गुना रेटो में इस जमीन जेल के लिए  प्रशासन द्वारा खरीद लिया गया। जिसके बाद सभी लोगो ने बचे हुए पैसे की जमकर बंदरबाट की। हालांकि मामले की शिकायत मिलने के बाद एडीएम प्रशासन ने जांच की। जिसमे तमाम लोग दोषी मिले। पूरी रिपोर्ट को कार्यवाही के लिए शासन को भेज दिया गया है।

दरअसल मुरादाबाद में शहर के बीचों बीच जेल मौजूद है। जिसे यहाँ से ट्रांसफर करने की कवायद पिछले एक अरसे से चल रही है। कुछ समय पूर्व सदर के एक एसडीएम ने तहसीलदार ओर अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर होटल और दवा कारोबारी सौरव जैन को बरेली रोड स्थित मूढापांडेय में ज़मीन ख़रीदवाई। जबकी ज़मीन जेल प्रोजेक्ट की सीमा में नहीं आ रही थी। इसके बाद इस जमीन को  प्रशसन द्वारा चार गुना रेटो में होटल कारोबारी से खरीद लिया गया। सारे पैसे की सबने जमकर बंदरबाट की।

यह भी पढ़े: नगर पालिका के चेयरमैन ने खोली भाजपा के सांसदों और विधायकों की पोल

इसी दौरान जेल प्रोजेक्ट के अंदर मौजूद  वक्फ की ज़मीन से इस जमीन का समायोजन कर दिया गया।  वक्फ के लोग इस मामले को कोर्ट ले गए। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर जब पूरे मामले की जांच की गई तो पूरे खेल से पर्दा उठ गया। फिलहाल पूरे मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। जिसके बाद अब इन पर कार्यवाही का इंतज़ार किया जा रहा है।

LIVE TV