नगर पालिका के चेयरमैन ने खोली भाजपा के सांसदों और विधायकों की पोल

रिपोर्ट – सतीश कश्यप

बाराबंकी। भाजपा समर्थित बाराबंकी नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत बहादुर श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी की सांसद और तीन विधायकों की कार्यशैली से इस कदर आहत हुए कि उन्होंने इन जनप्रतिनिधियों के कामकाज पर ही सवालिया निशान लगा डाले। चैयरमैन का कहना है कि नगरीय सीमा के अंतर्गत भाजपा का एक सांसद और 3 विधायकों के होने के बावजूद जनता के हित में किसी की तरफ से कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया। अपने निजी हित वाले कार्य कराने के लिए तमाम तरह के जतन जरूर किए गए। भाजपा के रामनगर विधायक पर घर के सामने जबरदस्ती रोड कटिंग कराकर गड्ढा खोदवाने का भी चैयरमैन ने खुलासा कर डाला।

प्रतिनिधि

चेयरमैन प्रतिनिधि का आरोप है कि  विधायक जी ने जबरन जेसीबी से रोड कटिंग करा डाली। विधायक जी ने अपने घर के सामने की सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराने के लिए खुद पटकथा लिख डाली। उन्होंने नगरपालिका से JCB मंगवा कर जबरन खुद गड्ढा खोदवा लिया। उसके बाद विधानसभा में खस्ताहाल सड़क का प्रश्न उठाकर नगरपालिका की कार्यशैली पर उंगली उठा दी और सड़क निर्माण के लिए बजट पास करा लिया।

चेयरमैन प्रतिनिधि ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका की बोर्ड बैठक में सड़क निर्माण के लिए साढ़े 11 करोड रुपए के प्रस्ताव पर मुहर भी लग गई थी, लेकिन बजट पास नहीं हो पाया, जिससे बरसात से पहले न नाला बन सका और न ही सड़क के दुरुस्तीकरण का काम शुरू हो सका। नगर पालिका चेयरमैन का कहना है कि बजट के लिए  उन्होंने शासन को पत्र लिखकर और सांसद से लेकर जिलाधिकारी तक संपर्क भी किया, लेकिन कहीं से कोई बात नहीं बनी।

यह भी पढ़े: सीएम सिटी में बड़े राज से हटा परदा, साजिश के तहत पति ने किया था पत्नी का कत्ल

नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि का यह भी आरोप है कि विधायकों और सांसद ने अपने घर के सामने की सड़कें तो बनवा लीं, जबकि जनता बरसात में कच्ची सड़कों पर पानी में उतरती है, इससे उनको कोई लेना-देना नहीं। नगर पालिका चेयरमैन ने सरकार पर जनता की अनदेखी का आरोप लगाया औऱ कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि मैं शहर का विकास करूं भी तो कैसे जब सरकार ही को सरोकार नहीं है। उनका कहना है कि नगरीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या के 22% मतदाता निवास करते हैं और सभी जानते हैं कि नगरीय क्षेत्र में अधिकांश भाजपा के ही मतदाता होते हैं, लेकिन नगरीय क्षेत्र के विकास पर ही सरकार ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में मुझे अपनी ही सरकार से हताशा हो रही है। जनता का विकास नहीं हो रहा है, ऐसे में आखिर मैं जनता को जवाब दूं भी तो क्या ?

LIVE TV