मुफ्त में बिजली जलाएं और ढेर सारा पैसा भी कमाएं, सरकार ला रही है एक जोरदार योजना
अभिषेक भट्ट
आज तक आप जितनी बिजली घर में जलाते होंगे उतना ही ज्यादा बिल भी भरना पड़ता होगा लेकिन अब सरकार एक ऐसी योजना ला रही हैं जिससे ना कि आप बिल्कुल फ्री में अपने पूरे घर में बिजली जलायेंगे बल्कि ढेर सारा पैसा भी कमाएंगे।
हमेशा से सूर्य पूरी दुनिया के लिए ऊर्जा और प्रकाश का मुख्य स्त्रोत रहा है और प्राचीन काल से लोग इस पर ही निर्भर रहे है पर जैसे—जैसे मानव आधुनिकीकरण की ओर बढ़ता गया वैसे—वैसे
अविष्कार बढ़ने लगे फलस्वरूप ग्लोबल वॉर्मिग की समस्या ने जन्म लिया और मनुष्य व वातावरण को हानि पहुचना शुरू हो गई।
ग्लोबल वॉर्मिंग के दौर में नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग ही एकमात्र समाधान नज़र आता है. ऐसे में सौर ऊर्जा का महत्त्व बढ़ जाता है। इसके चलते केन्द्र सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ाने के लिए नई—नई योजनाए और कार्यक्रम ला रही है।
इसके तहत केन्द्र सरकार ने एक नई योजना की शुरूआत करने जा रहीं है जिसके अंतर्गत आप अपने घर की छत को किराए पर देकर मुफ़्त सौर ऊर्जा पा सकते है।
मुफ़्त बिजली जलाएं और पैसा भी कमाये
इस योजना के पायलट प्रोजेक्ट का शुभारम्भ नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय आंध्रप्रदेश से करेगा। आंध्र के दो जिलों में अगले महीने से इसकी शुरुआत होगी।
इस योजना के तहत आम लोग अपनी छत सरकार को किराए पर दे सकते है, जिसके बदले छत मालिको को मुफ़्त बिजली और किराया भी दिया जाएगा। अगर आप के पास सौ मीटर की छत है तो उसका किराया लगभ्रग तीन हज़ार दिया जायेगा।
सरकारी इमारतों और सोसायटी की छतों पर भी लगेंगे सोलर पैनल
सोलर पैनल सरकारी इमारतों और सोसाइटी की छतों पर भी लगाये जायेगें और इनको पावर ग्रिड से जोड़ा जायेगा। दस वर्ग मीटर के क्षेत्र में लगे सोलर पैनल से प्रति दिन चार यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। दिल्ली, आंध्रप्रदेश सहित कई राज्यों में इस योजना का कार्य जोरों पर है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को बिजली के बिल से राहत देना है।
यह भी पढ़े: गांव के नाम में हुई मिस्टेक, तो प्रशासन ने अपनी रबड़ से मिटा दी 300 परिवारों की किस्मत
छत के मालिक के उपयोग की गई बिजली के बाद ग्रिड को एनर्जी सप्लाई कर उसके अनुसार ही भुगतान किया जाएगा।
छत पर जो भी सोलर पैनल लगेगा उसे डेवलपर अपने खर्च पर लगाएगा और छत मालिक को उसका किराया देगा साथ ही पैनल के मेन्टीनेंस की जिम्मेदारी भी डेवलपर की होगी। छत के मालिक और सोलर पैनल डेवलपर के बीच इस एग्रीमेन्ट की समय सीमा कम से कम 10 से 25 सालों की होगी।