अंगूठे के फ्रैक्चर से नहीं उबर सके बुमराह, लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे

नई दिल्ली| लॉर्ड्स में चल रही टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड पहले से ही भारत से 1-0 से आगे हैं। एक तरफ जहाँ भारत इंग्लैंड से अपनी हार का बदला लेने और सीरीज जितने के लिए प्रयास करेगा। वहीँ दूसरी तरफ भारत की मुश्किलें और बढ़ गयीं है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में नहीं खेल पायेंगे। इसकी वजह थी उनके बाएं हाथ के अंगूठे का फ्रैक्चर जिसकी वजह से चयन समिति ने उन्हें अनफिट बताया।

 Jasprit-Bumrah

यह चोट उन्हें जून में आयरलैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान लगी थी। इससे पहले BCCI  ने कहा था कि बुमराह अगर फिट होते हैं, तो दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

अब इस बात की पुष्टि हो गई कि वह नौ अगस्त से शुरू हो रहे मैच में नहीं खेल पाएंगे। भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा, ‘ वह (बुमराह) गेंदबाजी के लिए फिट हैं, लेकिन अभी उन्हें मैच में उतारना जल्दबाजी होगी।’

यह भी पढ़ें:  सचिन ने कोहली को दी सलाह, कहा अपने दिल की बात सुनें और जारी रखें शानदार बल्लेबाजी

उन्होंने कहा, ‘उनके हाथ से पहले प्लास्टर हटना जरूरी है. वह दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंग।’ बुमराह नेट पर गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन यह देखा गया है कि वह कैच अभ्यास सॉफ्ट बॉल से कर रहे हैं।

भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से पहले आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 की आखिरी गेंद पर रिटर्न कैच लेने के कोशिश में बुमराह का अंगूठा चोटिल हो गया था। इसके बाद वह इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे और टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह क्रमशः शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को लाया गया था।

LIVE TV