
भले ही केंद्र सरकार ने इस आम बजट में लोगों को भरोसा दिलाया हो की इसके बाद महंगाई पर लगाम लगेगी. लेकिन आम जनता इस बात से सहमत नहीं दिखा रही. लेकिन बजट आने के बाद आम जनता बजट में किये गए ऐलान से सहमत नहीं दिखा रही है. अगर आईएएनएस-सीवीओटर सर्वेक्षण से मिली रिपोर्ट्स को मानें तो इस बजट के बाद बाद महंगाई कम नहीं होने वाली ऐसा देश में 43 फीसदी लोगों का मानना है.
बजट को नापसंद करते हैं 43 फीसदी लोग-
अगर आम बजट की बात करें तो केंद्र ने अपने हिसाब से आम जनता को इस बजट के द्वारा खुश करने की कोशिश की है, लेकिन आम जनता इससे सहमत नजर नहीं आ रही. देश के 43 फीसदी लोगों का कहना है कि बजट 2020 के बाद भी महंगाई कम होने वाली नहीं है. न ही रोजमर्रा के सामानों की कीमतें घटने वाली हैं. सर्वेक्षण से यह भी पता चला कि 44.4 प्रतिशत उत्तरदाताओं को लगा कि बजट के बाद कीमतों में कमी आएगी, जबकि पिछले साल 43.43 प्रतिशत लोगों ने माना था कि कीमतों में कमी आएगी.
Budget 2020 : 15 पॉइंट्स में जानिए इस आम बजट की मुख्य बातें, किसको क्या मिला
अभी भी रुला रहा प्याज-
पहले ही मोदी सरकार प्याज की महंगाई को लेकर जनता की आलोचना झेल रही है, ऐसे में बजट के बाद भी इसके दामों में बदलाव न आने से आम जनता की थाली का बजट बिगाड़ रखा है. दिसंबर में खुदरा महंगाई दर 7.35 % थी जो पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा थी.