बजट 2018 : सीएम योगी ने बताया बेहतर, अखिलेश बोले- अहंकारी सरकार का विनाशकारी कदम

लखनऊ। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी लागू होने के बाद पहला आम बजट पेश कर दिया है। बजट में सरकार ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों को देखते हुए किसानों को बड़ी राहत दी हैं। वहीँ मध्यम वर्ग के लोगों के लिए ज्यादा बदलाव नहीं किये गये है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बजट को जनता के हित में बताया है। साथ उन्होंने वित्त मंत्री जेटली को बधाई भी दी है। दूसरी और अखिलेश यादव ने इस बजट को विनाशकारी करार दिया है।

बजट 2018

सीएम योगी ने की बजट की तारीफ

सीएम योगी ने कहा कि बजट में किसानों का विशेष ध्यान दिया गया है। वहीं सिंचाई के क्षेत्र में सरकार का फैसला सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सभी फसलों पर किसानों को उचित समर्थन मूल्य मिलेगा।

उन्होंने कहा कि बजट में गांव को जगह दी गई है। किसानों की आय दोगुना करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि 24 में 8 मेडिकल कॉलेज प्रदेश को मिलेंगे। सरकार को हर गरीब को आवास देना सराहनीय है।

अखिलेश यादव ने बजट को बताया विनाशकारी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष औऱ पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि यह बजट गरीब-किसान-मजदूर को निराशा, बेरोजगार युवाओं को हताशा, कारोबारियों, महिलाओं, नौकरीपेशा और आम लोगों के मुंह पर तमाचा है।

उन्होंने कहा कि यह अहंकारी सरकार का विनाशकारी बजट है। आखरी बजट में भी भाजपा ने दिखा दिया कि वो केवल अमीरों की हिमायती है। अब जनता जवाब देगी।

बता दें केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद में देश का आम बजट पेश किया। ख़ास बात ये है कि वस्तु और सेवाकर यानि GST लागू होने के बाद ये देश का पहला आम बजट है। इस बजट में वित्तमंत्री ने लोकलुभावन योजनाओं से दूरी बनाई है और कुछ मजबूत फैसलों के सहारे बैलेंस बनाने की कोशिश की है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV