बसपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री, विधायक सहित कई नेता समाजवादी पार्टी में शामिल

समाजवादी पार्टीलखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद सदस्यों के मामले में भाजपा से झटका खा चुकी समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी को झटका दिया। सपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में पूर्व मंत्री व बसपा के पूर्व विधायकों समेत कई बसपा नेता सपा में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें:- बेटे के जन्मदिन पर खरीद कर लाये गुब्बारे, फुलाया तो लिखा मिला ‘I Love Pakistan’

सपा में शामिल होने वालों में बसपा के पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा, बसपा से तीन बार विधान परिषद सदस्य रहे मनीष जायसवाल, रालोद की पूर्व विधायक मिथलेश पाल, बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अशोक कुमार बिंद, भानु प्रसाद, किशन कुमार बिंद, पूर्व मंत्री ताराचंद्र शास्त्री, कांग्रेस की वंदना, राकेश शुक्ला, बसपा नेता राकेश शर्मा, हरेंद्र शर्मा जिला पंचायत सदस्य मुजफ्फरनगर समेत कई नेता सपा में शामिल हुए, जिनका अखिलेश ने पार्टी में स्वागत किया।

यह भी पढ़ें:-विदेशियों के साथ हो रही छेड़छाड़ , कहां है एंटी रोमियो स्क्वॉड : अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा, “यह हमारे लिए खुशी का विषय है कि बड़ी संख्या में दूसरी पार्टी के नेता हमारे दल में शामिल हो रहे हैं।”

बड़ी संख्या में मौजूद आगरा के लोगों से अखिलेश ने कहा, “अच्छा हुआ कि आप लोग आज आगरा से लखनऊ आ गए, वर्ना ताजमहल के वेस्ट गेट पर आप से भी झाड़ू लगवाई जाती।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV