कांग्रेस ने पंजाब को दिया पहला दलित सीएम तो भड़की मायावती, बताया- ‘चुनावी हथकंडा’

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस ने पंजाब को पहले दलित मुख्यमंत्री के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी को चुना है। कांग्रेस द्वारा अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसे कांग्रेस का ‘चुनावी हथकंडा’ बताया है। उनका कहना है कि कांग्रेस को अनुसूचित जाति पर विश्वास नहीं है, इसलिए कांग्रेस द्वारा ये कदम उठाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने अनुसूचित जाति के लोगों को इससे बहकावे में न आने के लिए आगाह किया है।

यह भी पढ़ें: राहुल गाँधी ने पंजाब के नए CM चरणजीत चन्नी को दी बधाई, साथ ही दी ये नसीहत

बसपा सुप्रीमो का मानना है कि कांग्रेस का ये हथकंडा वक़्ती है और थोड़े समय के बाद चरणजीत सिंह चन्नी अपने पद से हटा दिए जाएंगे। आगामी विधानसभा चुनाव दलित नहीं, बल्कि गैर दलित के मुद्दों पर लड़ा जाएगा इसलिए चरणजीत को सीएम पद का चेहरा नहीं बनाया जाएगा। कांग्रेस दलितों को भरोसे के लायक नहीं मानती है।

दलितों की नेता मानी जाने वाली मायावती ने अन्य विपक्षी दलों के साथ सरकार पर भी हमला बोला है। भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पेहले ओबीसी के प्रति जागृत हुआ भाजपा का प्रेम खोखला है। अगर सच्चा प्रेम होता तो आज सरकारी पदों पर अनुसूचित जातियों के लोग बैठे होते।

LIVE TV