BSP के पूर्व सांसद की 100 करोड़ की संपत्ति पर चला योगी सरकार का बुल्डोजर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इस कड़ी में रविवार को एनडीए ने बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद दाऊद अहमद के अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाया है। टीम ने 100 करोड़ की लागत से बन रही सात इमारतों को जमींदोज कर दिया है। यह अवैध निर्माण रिवर बैंक कॉलोनी में चल रहा था। लगातार नोटिस के बावजूद दाऊद अहमद ने अवैध निर्माण को नहीं गिरवाया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

गौतलब है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने घोर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद दाऊद अहमद हाईकोर्ट भी गए थे, लेकिन कोई राहत न मिलने और नोटिस के खिलाफ कार्रवाई न करने पर धवस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई। मौके पर लखनऊ जिला प्रशासन की टीम व पुलिस मौजूद है। संरक्षित स्मारक रेजीडेंसी के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में दाउद अहमद ने खड़ी कर ली थी। भारतीय पुरातत्व विभाग के लगातार विरोध के बावजूद बिल्डिंग का निर्माण नहीं बंद कराया। पूरी बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई। पुरातत्व विभाग के साथ मिलकर एलडीए बिल्डिंग गिरवा रहा। पूरी बिल्डिंग ध्वस्त होगी।

LIVE TV