BSNL के नए यूजर्स को मिलेगा ये खास प्लान, बस खर्च करने होंगे इतने रुपए

नई दिल्लीः बीएसएनएल आए दिन नए-नए प्लान लेकर आ रहा है. अब इस लिस्ट में एक और प्लान जुड़ गया है. बीएलएनएल ब्रॉडबैंड सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए नया प्लान यूजर्स के लिए लेकर आया है. लेकिन इसके फायदे सिर्फ नए यूजर्स ही उठा सकते हैं.

बीएसएनएल

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने बीएसएनएल Fibro Combo ULD 777 नाम दिया है, जो पैन इंडिया स्तर पर 12 जून 2018 से उपलब्ध होगा. इस प्लान की वैधता एक महीने की है.

लेकिन अगर कोई यूजर चाहे तो पूरे साल के लिए ये प्लान खरीद सकता है. इस प्लान को 8,547 रुपए में एक साल के लिए खरीदा जा सकता है, जबकि दो साल के लिए इस प्लान को 16,317 रुपए में खरीदा जा सकता है. यूजर 23,310 रुपए देकर प्लान को तीन साल के लिए खरीद सकते हैं.

इस नए प्लान में यूजर्स को 777 रुपए में काफी कुछ मिल रहा है. प्लान में यूजर को 50 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा मिलेगा. इस नए प्लान में कुल 500 जीबी डाटा एक महीने के लिए दे रही है. वैधता खत्म हो जाने के बाद भी 2 एमबीपीएस की स्पीड डाटा मिलता रहेगा. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ यूजर देशभर में किसी भी नेटवर्क पर फ्री वॉइस कॉल कर सकते हैं.

यूजर्स को इस प्लान को लेने के लिए एक महीने की सिक्योरिटी के रूप में 777 रुपए अलग से देने होंगे.

 

LIVE TV