5G लांच के साथ BSNL ने लगाई लंबी छलांग, टेलिकॉम कंपनियों की उड़ी नींद  

नई दिल्ली। देश में संचार क्रांति में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ सी लगी है। लगभग सारी टेलिकॉम कंपनियां एक दूसरे से बेहतर सुविधाएँ देना चाहती हैं, इसी क्रम में राज्य के स्वामित्व वाली संचार कंपनी ‘भारतीय संचार निगम लिमिटेड’ ने देश में जल्द ही 5G सेवाएं शुरू करने की आधिकारिक घोषणा करके सभी कंपनियों की नींद उड़ा दी है।

5G लांच

अधिकारियों ने भी इस बारे में बात करने पर इन सेवाओं के जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई है। समयसीमा के बारे में पूछने पर बताया कि जहां अन्य कंपनियां 2020 तक ये सुविधा लांच करने की सोच रहीं हैं, वहीँ हम इस सुविधा को 2019 में ही लांच करने की योजना पर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- वालमार्ट ने डिजिटल विस्तार के लिए माइक्रोसॉफ्ट से की साझेदारी

जहां तक ​​5G की बात है, तो अधिकारियों ने कहा कि बीएसएनएल ने इसमें हमेशा नेतृत्व किया है और कहा कि “शुरूआती परीक्षण और जमीनी ढांचे को तैयार करने के लिए बीएसएनएल ने नोकिया, एनटीटी समेत कई अंतरराष्ट्रीय ऑपरेटरों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।”

उन्होंने कहा, 5G और बीएसएनएल के लिए कई सिफारिशें आईं हैं, साथ ही ये कंपनियां उन सिफारिशों का परीक्षण कर रही थीं और अपने नेटवर्क पर काम कर रही थीं। अब ये काम लगभग पूरा होने को है। इसीलिए हम यह अनुमान लगा सकते हैं कि जल्द ही हम अपनी सुविधाएँ देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार होंगे।

वहीं हम अपनी एप कालिंग फैसिलिटी को ‘BSN। Wings’ के नाम से 1 अगस्त से देशभर में रोल आउट करने जा रहें हैं। इस सेवा के शुरू होने से इस वित्त वर्ष के अंत तक 50 लाख नए यूजर्स जोड़े जाएंगे। जिनका लाभ कंपनी को 5G लांच के समय मिलेगा। ऐसा माना जा रहा है की BSN। इस बार 5G सुविधा के लांच से अपने विरोधियों को कड़ी चुनौती देने के विचार में है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV