
सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली इलाके के गांव गुलौली की सुबह की शुरुआत सनसनी के साथ हुई, गांव के कोटेदार और पूर्व प्रधान के प्रतिनिधि 53 वर्षीय लल्ला सिंह की अज्ञात हमलावरों ने उनके ही घर के कमरे में धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गए। साथ सोए नौकर ने सुबह शव देखकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। हत्या की सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान और अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एनपी सिंह, सीओ महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद और कोतवाल विजेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे।

पुलिस को घटना स्थल से एक हथौड़ा मिला है, लेकिन इस हथौड़े में खून के कोई निशान नहीं पाए गए है, पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में कोटेदार के करीबी भी शामिल हो सकते हैं। हत्या के पीछे पैसे का लेनदेन हो सकता है. पुलिस को प्रथम दृष्टया कोटेदार के साथ सोए नौकर पर ही संदेह है, जिसको हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस हत्याकांड का एक अहम पहलू यह भी है कि घटना स्थल पर एक हथौड़ा मिला है, लेकिन इस हथौड़े में खून के कोई निशान नहीं पाए गए है. मौके पर पहुंचे एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने कोटेदार की हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए. पुलिस ने कोटेदार के नौकर कल्लू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।