आइंस्टीन की इस थ्योरी को आसान शब्दों में समझाने पर छात्रा को मिले 1.6 करोड़ रुपये
नई दिल्ली। महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन की थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी को आसान शब्दों में समझाने के लिए एक छात्रा को $250,000 (लगभग 16004750 रुपये) इनाम में दिए गए है। छात्रा को इतनी बड़ी रकम इसलिए इनाम में मिली क्योंकि थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी को काफी मुश्किल माना जाता है, जिसे ज्यादातर लोग कभी समझ नहीं पाते। हालांकि इस छात्रा ने ऐसा कर दिखाया है।
जाधव मामले में भारत को राजनयिक पहुंच नहीं दी गई: पाकिस्तान
खबर के मुताबिक फिलीपींस की 18 वर्षीय हाई स्कूल स्टूडेंट Hillary Diane Andales को ब्रेकथ्रू जूनियर चैलेंज में विजेता के तौर पर ये इनाम दिया गया है।
छात्रा ने थ्योरी समझाते हुए अपना एक वीडियो youtube पर डाला था, जिसे अक्टूबर में ब्रेकथ्रू जूनियर चैलेंज में शामिल कर लिया गया।
ट्रंप ने पलटा ओबामा का फैसला, नेचर रिजर्व के पास होगी खुदाई
इसके बाद छात्रा को चैलेंज का विनर घोषित करते हुए ये राशि इनाम में दी गई।
गौरतलब है कि साइंस में बच्चों की रूचि बढ़ाने के लिए ब्रेकथ्रू जूनियर चैलेंज की शुरुआत गूगल के को फाउंडर Sergey Brin, यूट्यूब के हेड Anne Wojcicki, फेसबुक के फाउंडर Mark Zuckerberg और उनकी पत्नी Priscilla Chan, अलीबाबा के फाउंडर Jack Ma जैसी कई और बड़ी हस्तियों द्वारा की गई है।