BOX OFFICE: बॉक्स ऑफिस पर ‘थैंक गॉड’ और ‘राम सेतु’ कैसा रहेगा हाल, क्या मिलेगा त्यौहार और छुट्टियों का फायदा ?

शकुंतला

दिवाली के मौके पर आज सिनेमाघरो में दो फिल्मे अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ और अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ रिलीज हो रही है। फिल्म निर्माताओं को उम्मीद है की त्यौहार और छुट्टीयों की चलते फिल्म रिलीज के पहले दिन अच्छी ओपनिंग कर सकती है।

अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’

सुपरस्टार अजय देवगन, रकुल प्रीत और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ये फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है। ये फिल्म करीब 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गयी है। मेकर्स को उम्मीद है की उनकी फिल्म ‘थैंक गॉड’ पहले दिन जबरदस्त शुरुवात करेगी। उम्मीद लगाई जा रही है की ये फिल्म करीब 15 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग कर सकती है।

अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’

अक्षय कुमार, नुसरत भालूचा और  जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म राम सेतु आज सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। फिल्म राम सेतु को पूरे देश में करीब 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। मेकर्स को फिल्म से लगभग 17 करोड़ रुपए की ओपनिंग की उम्मीद है।

इन दिनों  बॉलीवुड की फिल्मो को बायकॉट की वजह से काफी नुकसान झेलना पद रहा है। ऐसे में ये दोनों फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखती हैं और दर्शको को अपनी तरफ खींचने में कितना कामयाब होंगी ये तो देखने वाली बात होगी।

LIVE TV