रेलवे की जबरदस्त स्कीम, यात्रा के बाद वापस होगा पैसा!

रेल टिकट की बुकिंगनई दिल्ली: सरकार डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ाने के लिए लगातार कदम उठा रही है। कैशलेस व्यवस्था वो बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने नई योजना शुरू की है। इस स्कीम के तहत रेल टिकट की बुकिंग में आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी।

रेलवे की नई स्कीम में अब आप भीम ऐप से रेल टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इससे बुकिंग करने पर रेलवे कई तरह के ऑफर दे रहा है। इसमें एक ऑफर फ्री में यात्रा करने का भी है। इसमें आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें : खाने में देरी के चलते कर दी मां की हत्या

1 अक्टूबर से भारतीय रेलवे ने लकी ड्रॉ स्कीम शुरू की थी। यह स्कीम हर महीने के हिसाब से चलती है। इसमें भीम और यूपीआई ऐप से पेमेंट करने पर रेलवे फ्री में सफर करने का मौका मिलता है।

हालांकि, इसमें कुछ नियम और शर्तें हैं। इस स्कीम के तहत हर महीने 5 लोगों को फ्री में सफर का मौका मिल रहा है। भीम और यूपीआई ऐप से भुगतान करने वालों में से 5 लकी विजेताओं को चुना जाएगा।

यह चुनाव कम्प्यूटर के जरिए होगा, जो लोग इसमें विजेता को टिकट बुकिंग का पैसा वापस मिल जाएगा। इस तरह उनका सफर फ्री हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : EVM में हेराफेरी का चुनाव आयोग ने निकाला तोड़

हर महीने मिलेगा फायदा

रेलवे की यह स्कीम 31 मार्च तक चलेगी। इसमें एक शर्त भी है। वो ये कि रेल टिकट की बुकिंग करने के बाद उसी महीने में सफर करना होगा, लकी ड्रॉ जिस महीने में आया है।

टिकट बुक करने के बाद कैंसिल की गई है तो आप इसका फायदा नहीं उठा सकेंगे। हर महीने लकी ड्रॉ जीतने वाले लोगों के नाम IRCTC की वेबसाइट पर दिखाए जा रहे हैं। जीतने वाले को ईमेल भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : अगर हैं ये बीमारियां तो आपके लिए जहर है लहसुन

ऐसे करें इस्तेमाल

भीम ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें। इसके बाद इसे अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर लें। फिर टिकट बुकिंग का पेमेंट भीम ऐप के जरिए करें।

नहीं लगेगी कोई फीस

आपको अलग से कोई शुल्क भीम ऐप से पेमेंट करने पर नहीं देना है। इसका यूज करने के लिए नेट बैंकिंग की सुविधा होना भी जरूरी नहीं। आपका बैंक यूपीआई और आईएमपीएस फीस ले सकता है।

book railway ticket through bhim app

LIVE TV