तस्वीरेंः आरके स्टूडियो में मनाई जाती थी सबसे खास होली

मुंबईः एंटरटेनमेंट के साथ बॉलीवुड में त्योहारों का सेलीब्रेशन भी जबरदस्त तरीके से होता है. आज होली के मौके पर जानिए बॉलीवुड की होली के बारे में. बॉलीवुड में सबसे शानदार होली आरके स्टूडियो में मनाई जाती थी. जब भी होली की बात होती है तो सबको राज कपूर के जमाने की होली याद आ जाती है. ये होली का जश्न राज कपूर के समय तक चला.

बॉलीवुड की होली

इसकी शुरुआत पृथ्वीराज कपूर ने की थी. आरके स्टूडियो की होली का सबको इंतजार रहता था, जो भी इस होली में शामिल होता था. खुद को लकी समझता था.

आरके स्टूडियो की होली के जश्न में नरगिस, वैजयंती माला, हेमा मालिनी, धर्मेन्द्र, दिलीप कुमार, मनोज कुमार, राजेंद्र कुमार, जीतेंद्र, दारा सिंह, राकेश रोशन, प्राण, ज़ीनत अमान, मिथुन, राजेश खन्ना, प्रेमनाथ, अमिताभ, अनिल कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, राखी, रेखा जैसे कलाकार शामिल होते थे.

होली के दिन शाम को राज कपूर से मिलने किन्नर आते थे. वे उनके साथ होली का जश्न मनाते थे.

होली में सभी को अपना टैलेंटेड दिखाने का मौका मिलता था. अपनी असफलता का दौर देख रहे अमिताभ बच्चन से जब राज कपूर ने अपना टैलेंट दिखाने को कहा तो उन्होंने ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ गाना गाया. बाद में ये गाना उनकी ही आवाज में यश चोपड़ा की फिल्म सिलसिला में इस्तेमाल किया गया.

1988 में राजकपूर के निधन के साथ ही होली का ये सेलि‍ब्रेशन भी खत्म हो गया. लेकिन एक ऐसा सुपरस्टार था, जो इस होली के जश्न में शामिल नहीं होता था. वह थे देव आनंद. इसकी वजह कोई नाराजगी नहीं, बल्क‍ि उन्हें होली खेलना पसंद नहीं था.

बॉलीवुड की होली

बॉलीवुड की होली

 

बॉलीवुड की होली

बॉलीवुड की होली

बॉलीवुड की होली

बॉलीवुड की होली

 

 

 

LIVE TV