
(कोमल)
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन के पिता और फिल्म डायरेक्टर रवि टंडन का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद रवीना ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर के दी। रवि टंडन 87 साल के थे। उनका निधन गुरुवार को दोपहर में उनके घर पर हुआ। रवीना ने पिता के साथ फोटोज शेयर कर उन्हें याद किया है और कहा है कि वो उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे। रवीना ने फोटोज शेयर कर लिखा- आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे पापा। मैं हमेशा आपके जैसी रहूंगी। मैं कभी आपका साथ नहीं छोडूंगी। लव यू पापा। रवीना के इस पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स ने कमेंट्स कर रहे हैं। नीलम कोठारी ने लिखा- तुम्हें दिल से मेरी संवेदनाएं। जूही चावला ने लिखा- आपको और आपके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले, ओम शांति। नम्रता शिरोडकर सहित अन्य सेलेब्स ने भी शोक व्यक्त किया।
रवीना टंडन के पिता और फिल्म डायरेक्टर रवि टंडन का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद रवीना ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर के दी। रवि टंडन 87 साल के थे। उनका निधन गुरुवार को दोपहर में उनके घर पर हुआ। रवीना ने पिता के साथ फोटोज शेयर कर उन्हें याद किया है और कहा है कि वो उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे। रवीना ने फोटोज शेयर कर लिखा- आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे पापा। मैं हमेशा आपके जैसी रहूंगी। मैं कभी आपका साथ नहीं छोडूंगी। लव यू पापा। रवीना के इस पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स ने कमेंट्स कर रहे हैं। नीलम कोठारी ने लिखा- तुम्हें दिल से मेरी संवेदनाएं। जूही चावला ने लिखा- आपको और आपके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले, ओम शांति। नम्रता शिरोडकर सहित अन्य सेलेब्स ने भी शोक व्यक्त किया।

रवि टंडन का शुक्रवार तड़के मुंबई में निधन हो गया। उनकी शुरूआती फ़िल्मों में ‘अनहोनी’ और ‘खेल खेल में’ शामिल हैं। अभिनेत्री रवीना टंडन उनकी बेटी हैं। आगरा में जन्मे और अमिताभ बच्चन को लेकर ‘मजबूर’ और ‘ख़ुद्दार’ जैसी हिट फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक रवि टंडन का शुक्रवार तड़के मुंबई में निधन हो गया। उनकी शुरूआती फ़िल्मों में ‘अनहोनी’ और ‘खेल खेल में’ शामिल हैं। अभिनेत्री रवीना टंडन उनकी बेटी हैं।

संजीव कुमार के करीबी मित्रों में शामिल रहे रवि टंडन ने फिल्म निर्देशक आर के नय्यर के सहायक के रूप में काम शुरू किया। फिल्म ‘लव इन शिमला’ और ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ में फिल्म निर्देशन की बारीकियां सीखने के बाद रवि टंडन ने अपनी पहली फिल्म बतौर निर्देशक ‘अनहोनी’ बनाई। इस फिल्म में संजीव कुमार के अभिनय की तारीफ अब तक होती है। इसके बाद उन्होंने ऋषि कपूर को लेकर फिल्म ‘खेल खेल में’ बनाई, इसी की रीमेक के तौर पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘खिलाड़ी’ बनी।