सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता ने सिद्धू का खूब उड़ाया मजाक, कह दी ऐसी बात !

दिलीप कुमार

पंजाब कांग्रेस का जब चर्चा होता है, तो सबसे पहले सिद्धू का नाम सामने आता है। हाल ही में पांजाब में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस औधे मुह जा गिरी है। अगर कांग्रेस की हार की समीक्षा की जाए तो ज्यादा लोगों का मानना है कि कांग्रेस को हराने में सिद्धु की ज्यादा भूमिका रही है।

क्यों कि सिद्धू व्यक्तिगत स्वार्थ को लेकर पूरे पांच साल कांग्रेस को ही घेरते रहे। चुनाव से छह महीने पहले उन्हीं के प्रयास से कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाया गया और फिर चरण जीत सिंह चन्नी को सीएम पद पर बैठाया गया। उसके बावजूद भी सिद्धू के व्यक्ति स्वार्थ को लेकर पार्टी को घेरते रहे। जिसका नतीजा यह हुआ की पंजाब की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया और आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने का स्वर्णिम अवसर दे दी।

हाल ही में पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली हार के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांचो राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने को कहा था। उसी कड़ी में पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इस्तीफा दे देया है। सिद्धू ने अपने इस्तीफा देने का कारण बताते हुए कहा कि उन्होंने सोनिया गांधी के कहने पर इस्तीफा दिया है। इसी के बाद से सिद्धू पंजाब के कई दिग्गजों के निशाने पर आ गए।

आपको बता दें कि बॉलूवुड के मशहूर एक्टर कमाल राशिद खान ने सिद्धू को टोन कसते हुए एक ट्वीट कर कहा कि सोनिया गांधी जी बदला लेने में माहिर हैं। सोनिया जी ने सिद्धू को वैसे ही पप्पू बनाया, जैसे सिद्धू ने राहुल को पप्पू की उपाधि दी थी। आज सिद्धू नंगे पांव कच्ची सड़क पर अकेला पैदल चले जा रहे हैं।

कमाल राशिद खान ने दूसरा ट्वीट कर कहा कि आकाश की कोई सीमा नहीं, पृथ्वी का कोई तोल नहीं, साधू का कोई धाम नहीं और अब तो सिद्धू के पास कोई काम नहीं। भाई ठोको ताली

कमाल राशिद खान एक के बाद एक ट्वीट कर सिद्धू पर तंज कसते रहे। वो अगले ट्वीट में कहते हैं कि ये लो कांग्रेस भी टुकड़े टुकड़े हो गई, हर चीज की एक एक्सपायरी डेट होती है। केजरीवाल आगे बढ़ रहे हैं। मोदी जी हार रहे हैं। कांग्रेस टूट रही है और ये सब एक ही समय में हो रहा है। ये इसारा है नए भारत की तरफ

ट्वीटर पर कामाल राशिद खान ने जिस तरह से सिद्धू की खिचाई किए वो थोड़ा बहुत तार्किक लग रहा है। हॉ ये है कि किसी एक बात पर सबकी सहमति तो हो नहीं सकती है। उनके ट्वीटर हैंडल पर उन्हीं का कुछ लोगों ने टांग खींचा है। एक उत्तरदाता उनके ट्वीट का जवाब देते हुए गाधी परिवार का एक साथ वाली तस्वीर लगाकर लिखा कि ये मै हूं, ये हमारी सरकार है और यहां हमारी पार्टी हो रही है।

वहीं दूसरे उत्तर दाता ने ट्वीट कर उत्तर दिया कि बुला लो दुबई, अब यहा जगह नहीं। खेल राजनीति मनोरंजन सब हो गया। अब दुबई में ऊंट दौड़ की कमेंट्री या कॉमेडी कुछ तो करेंगे, क्यों कि हम प्रतिभाशाली हैं।

कुछ वर्ष पहले कमाल राशिद खान ने एक ट्वीट कर दावा किया था कि नवोजत सिंह सिद्धू कभी भी सीएम नहीं बनेंगे। इसी ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर अन्य लोग खूब रिप्लाई दे रहे हैं।

LIVE TV