एनटीपीसी की ऊंचाहार इकाई में ब्वायलर फटने से 200 श्रमिक घायल, 17 मजदूरों की मौत

एनटीपीसीरायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के एनटीपीसी की ऊंचाहार इकाई में ब्वायलर फटने से भड़की भीषण आग से अफरातफरी मच गई है। बॉयलर फटने से यहां काम कर रहे करीब 200 श्रमिको के हताहत होने की आशंका है। ब्वायलर फटने से मौके पर मौजूद कर्मचारी जान बचाकर भागने लगे।

हादसे की गंभीरता को देखते ऊंचाहार सीएचसी से लेकर जिला अस्पताल तक अलर्ट जारी कर दिया गया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर भारी मात्रा में पुलिस और पीएसी के अलावा पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल को 50 हजार, सामान्य घायल लोगों को 25 हजार रूपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। योगी सरकार का कहना है कि घायलों का इलाज प्राथमिकता के आधार पर SGPGI करवाया जायेगा। उत्तर प्रदेश सरकार घायलों पर होने वाले खर्च को वहन करेगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से बात की है और उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को भी निर्देश दिया है कि वह हरसंभव सहायता करें। जिला प्रशासन के अनुसार 40 से 50 लोग गंभीर रूप से जले हुए हैं और उनका उपचार किया जा रहा है। उस इलाके में उपलब्ध सभी एम्बुलेंस को सेवा में लगा दिया गया है। जिले के सभी आला अधिकारी घटनास्थल पर हैं. एनडीआरएफ की 32 सदस्यों की एक टीम ऊंचाहार के लिए रवाना हो चुकी है।

500 मजदूर कर रहे थे काम

ख़बरों के मुताबिक यह हादसा एनटीपीसी ऊंचाहार की 500 मेगावाट की छठी यूनिट हुआ है पुलिस ने दर्जनों एम्बुलेंस के जरिये घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वहां तकरीबन 500 मजदूर काम कर रहे थे। रायबरेली के जिलाधिकारी का कहना है कि दवाब की वजह से पाइप में विस्फोट हुआ, जिसके चलते वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए।

कुछ श्रमिकों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। फ़िलहाल ये हादसा कैसे हुआ इसकी अधिकारी जांच कर रहे हैं।

LIVE TV