boat Storm Pro स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा 700 से ज्यादा फिटनेस मोड्स

Yashasvi Srivastava

boat Storm pro स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया गया है। इस वॉच में कंपनी ने 700 से ज्यादा फिटनेस मोड ऑफर किए हैं।इसकी शुरूवाती कीमत 2999 रूपये है।

Boat Storm Pro Smartwatch लॉन्च, 3 हजार से कम में 700 से ज्यादा फिटनेस  मोड्स | TV9 Bharatvarsh

boAt Storm Pro स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये स्मार्टवॉच boAt Storm का अपग्रेडेड वर्ज़न है. यह स्मार्टवॉच की सबसे बड़ी वॉच है।boat स्मार्टवॉच की खासियत यह है कि यह AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है।इस स्मार्टवॉच में 700 से ज्यादा फिटनेस मोड्स दिए गए हैं,इसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है।

boAt Storm Pro की कीमत

boat Storm Pro स्मार्टवॉच को 2999 रूपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। boat ने स्मार्टवॉच की मूल कीमत का खुलासा नही किया है।ये एक्टिव ब्लैक, कूल ग्रे और डीप ब्लू कलर ऑप्शन में आती है।इसकी सेल ई-कॉमर्स साइट Flipkart और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से की जा रही है। 

boAt Storm Pro के स्पेसिफिकेशन्स

इस वॉच में 1.78 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी गई है जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 325 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी है। बोट ब्रांड की ये वॉच मैटल फिनिश डिजाइन के साथ उतारी गई है। जिसे डस्ट, वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग मिली हुई है।

इस वॉच में ग्राहकों को 700 से ज्यादा एक्टिव फिटनेस मोड्स मिलेंगे और इसमें कई ट्रैंकिंग फीचर्स जैसे कि 24×7 हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्टेप काउंटर औऱ स्लीप ट्रैकर जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि इस वॉच की बैटरी सिंगल चार्ज में 10 दिनों तक साथ देती है और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ 2 दिनों तक इस वॉच को इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस वॉच को Boat Crest App के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है. बोट स्ट्रॉम प्रो में 100 से ज्यादा वॉच फेस, टेक्स्ट और कॉल्स नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट्स और लाइव क्रिकेट स्कोर्स जैसे नोटिफिकेशन मिलते रहेंगे।

LIVE TV