BMW ने लांच की दो धाकड़ बाइक्स, कीमत और फीचर्स दोनों हैरान करने वाले

BMWनई दिल्ली। इंडिया बाइक वीक 2017 के दौरान वाहन निर्माता कंपनी BMW ने अपनी दो नई बाइक्स लांच की है। धाकड़ कार्स के अलावा शानदार बाइक बनाने वाली कंपनी BMW ने अपनी इन बाइक्स का नाम K 1600 B और R nineT racer रखा है। ये दोनों बाइक्स बेहद ही शानदार फीचर्स से लैस हैं, लेकिन इनकी कीमत आम आदमी के होश उड़ा सकती है।

ढेर सारे प्रीलोडेड एप्स के साथ ऑनलाइन मिलेगा सैमसंग गैलेक्सी नोट 8

बता दें कि BMW K 1600 B एक फुली फेयर्ड बैगर मोटरसाइकल है, जिसकी कीमत 29 लाख रुपए रखी गई है। वहीं R nineT racer आर नाइन टी स्ट्रीट बाइक का डाउन वर्जन है, जिसकी कीमत 17.30 लाख रुपए है। इन बाइक्स की दी गई कीमत एक्स शोरूम प्राइस है।

जल्द आएगा मुड़नेवाले आईफोन, एप्पल ने दाखिल किया पेंटेट

खबर के मुताबिक, BMW K 1600 B बाइक में कंपनी ने 1649सीसी का 6 सिलिंडर इंजन दिया है, जोकि 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। जबकि BMW R nineT racer में 1170सीसी का एयर कूल्ड ट्विन सिलिंडर इंजन है, जो 6 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस है।

ट्विटर ने पेश किया नया ‘बुकमार्क्‍स’ फीचर, जानिए कैसे आएगा काम

इसके अलावा BMW K 1600 B का इंजन 160 हॉर्सपावर की ताकत और 175 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं BMW R nineT racer का इंजन अधिकतम 110 हॉर्सपावर की ताकत और 116 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

LIVE TV