BMW ने भारत में लॉन्च की सुपर बाइक, देखें इसकी कीमत

नई दिल्ली। लग्जरी कार बनाने वाली ब्रांड बीएमडब्लूय अब दो पहिया वाहन के क्षेत्र में कदम रखने जा रही है। कंपनी ने भारत में अपनी नई सुपर बाइक F 850 GS एडवेंचर लॉन्च कर दी है। दो पहिया वाहन के रूप में अब आपको कंफर्टेबल बाइक जर्नी करने को मिलेगी।

इस लग्जुरियस बाइक की कीमत 15.40 लाख रुपए तय की गई है। लॉन्चिंग के साथ ही बाइक की प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। बता दें कि इस बाइक को 2018 के EICMA मोटर शो के दौरान पेश किया गया था।

इस लग्जुरियस बाइक के अगर लुक की बात करें तो यह क्लासिक अडवेंचर टूरर जैसा है। बाइक के फ्रंट में 21 इंच और रियर में 17 इंच के क्रॉस स्पोक वील दिए गए हैं। अडवेंचर बाइक में हाइमाउंटेड एग्जॉस्ट और फ्रंट वील व स्पोक पर गोल्ड फिनिश दिया गया है। इसका फ्यूल टैंक 23 लीटर का है, जो स्टैंडर्ड F 850 GS से 8 लीटर ज्यादा है। बाइक क्रैश प्रोटेक्शन से लैस है और इसका वेट करीब 244 केजी है।

बीएमडब्ल्यू की इस अडवेंचर बाइक में 853cc इन-लाइन, पैरलल-ट्विन इंजन है, जो स्टैंडर्ड BMW F 850 GS में भी दिया गया है। यह इंजन 8,250rpm पर 95hp का पावर और 6,250rpm पर 92Nm टॉर्क जनरेट करता है।

स्टडी के अनुसार; कुत्ते पालना शौकिया नहीं, जीन की वजह से है ! देखे रिपोर्ट !

इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक की टॉप स्पीड 197 किलोमीटर प्रति घंटा है। तो तैयार हो जाइए कंपनी के इस कंफर्टेबल बाइक की जर्नी के लिए।

 

LIVE TV