इस फल का चूर्ण झट से रोक देगा घाव से बहता खून

नई दिल्ली। पूजा पाठ में इस्तेमाल होने वाली सुपारी को कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। बहुत कम लोग ही ये जानते हैं कि सुपारी औषधीय गुणों से भरी है। इसमें प्रोटीन 4.9 प्रतिशत, कार्बोहाइड्रेट 47.2 प्रतिशत, वसा 4.4 प्रतिशत और खनिज द्रव्य एक प्रतिशत पाया जाता है। सुपारी से सिर्फ एक नहीं बल्कि कई रोगों का इलाज किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं सुपानी के अन्य फायदो के बारे में-

सुपारी के फायदे-

सुपारी के फायदे

-सुपारी का काढ़ा बनाकर घाव पर लगाएं, इसके बारीक चूर्ण को लगाने से भी खून बहना बंद हो जाता है, कुछ ही देर में घाव भरने लगता है।

-डायबिटीज के कारण बार-बार मुंह सूखने की समस्या को सुपारी से दूर किया जा सकता है। इसके लिए बस आपको अपने मुंह में सुपारी का एक टूकड़ा रखना होगा। ऐसा करने से बड़ी मात्रा में सलाइवा निकलता है जिससे मुंह सुखता नहीं है।

यह भी पढ़ें-बिना चीरा लगाए होगा मस्तिष्क का इलाज

-सुपारी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। सुपारी को जलाकर इसका पाउडर बनाकर रोज दिन में दो बार मंजन करें। ऐसा करने से दांत सड़ते नहीं है। साथ ही आपके दांत भी हिरे की तरह चमकने लगता है।

-सुपारी में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता हैं, जो विषैले पदार्थों और फ्री रैडिकल्स को बाहर निकालने में काफी हद तक मदद करते हैं। इससे हमारा शरीर रोगों से बचा रहता है।

-सुपारी में मौजूद टैनीन नामक तत्व एंजियोटेनसिन हाई ब्लडप्रेशर के कंट्रोल में उपयोगी हैं।

यह भी पढ़ें-आपके उन दिनों की अनियमितता की वजह है एयर पॉल्‍यूशन

-सुपारी के खाने से तंत्रिका तंत्र उत्तेजित होता है। इस पर हुए एक रिसर्च से भी यह बात सामने आई कि इसे चबाने से तनाव महसूस नहीं होता है। जिससे आप डिप्रेशन की बिमारी से बचते हैं।

-जिन लोगोम को स्किजोफ्रेनिया जो कि एक तरह की दिमागी बीमारी है, उनको सुपारी के सेवन की सलाह दी जाती है। एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि , इस बीमारी में जो रोगी सुपारी का सेवन करते हैं, उनके लक्षणों में सुधार होता है।

LIVE TV