Blackberry Key-2 इंडिया में हुआ लांच, जानें क्या है खास

अभी तक की ब्लैकबेरी के नए फोन Blackberry Key-2 के भारत में आने की अटकलों को खत्म करते हुए कंपनी ने  इसे बाजार में लांच कर दिया है। दरअसल ब्लैकबेरी ने स्मार्टफोन का निर्माण बंद कर दिया है लेकिन TCL कम्पनी अब ब्लैकबेरी के लिए फोन बनाती है। ब्लैकबेरी का ये फोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ दिया गया है। जो आपको 4K वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा प्रदान करता है। इस फोन में आपको ड्यूल एलईडी फ़्लैश दिया गया है। इस फोन को एलुमिनियम एलॉय फ्रेम पर तैयार किया गया है।

blackberry key-2

क्या है खासियत-

स्मार्टफोन को दो रंग विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है ब्लैक और  सिल्वर।

इस फोन में 4.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है जिसमें 2.5 D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का उपयोग किया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 64 बिट क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है, जो ऑक्टाकोर है। इस स्मार्टफोन में 6 GB रैम दी गयी है और इंटरनल मेमोरी 64 GB की गयी है। इसका फोन का एक दूसरा वेरिएंट भी है जिसमें 128 GB  की इंटरनल मेमोरी दी गई है। माइक्रो स्टोरेज कार्ड के माध्यम से इंटरनल स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में  डुअल सिम सपोर्ट, माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ सहित एनएफसी और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 3500 mAh की बैटरी के साथ क्विक चार्ज 3.0 का सपोर्ट भी दिया गया है। साधारण प्रयोग में ये आपको 25 घंटे का बैकअप देगी लेकिन हैवी गेमिंग पर ये प्रभावित हो सकता है। अब देखना है कि ये फोन बाजार में क्या कमाल दिखा पता है।

यह भी पढ़ें:सैमसंग गैलेक्सी वाच अब 2 आकरों में होगा लांच, आकर्षक है लुक

क्या रहेगी कीमत-

ये फोन ई-कॉमर्स साईट अमेज़न पर बिक्री के लिए 31 जुलाई से उपलब्ध होगा। Blackberry Key-2 की कीमत 42,990 रखी गयी है। ICICI के कार्ड से खरीदने पर आपको 4450 रूपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।

LIVE TV