BLACK DAY: जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तानी हमले की बरसी पर जानिए किन शहरों में मनाया गया ब्लैक डे

बीते गुरुवार को पाकिस्तान के द्वारा किए गए हमले की बरसी के तौर पर दुनिया के कई शहरों में ब्लैक डे मनाया गया। बतादें कि पाकिस्तान ने 73 वर्ष पूर्व हमला किया था जिसकी याद में लोग अभी भी ब्लैक डे मनाते हैं। गुरुवार को टोक्यो, क्वालालंपुर, ढाका, काठमांडू और हेग समेत दुनिया के कई बड़े शहरों में ब्लैक डे मनाया गया साथ ही लोगों में इतना गुस्सा था कि लोगों ने जम कर प्रदर्शन किया जिसमें सभी ने काले झंडों के साथ नारे लगाए। रोड़ का मंजर कुछ यूँ था कि किसी को भी निकले की जगह नही थी बड़ी संख्या में लोग रोड़ पर प्रदर्शन करने उतरे थे।

कई शहरों में तो पोस्टर के साथ-साथ होर्डिग भी लगायी गयी जिसमें स्पष्ट भाषा में पाकिस्तान के द्वारा कश्मीर के अवैध कब्जे को लेकर और हमले के दौरान जिनकी भी जानें गई हैं उनके मुआवजे की बात लिखी थी। गौरतलब है कि पाकिस्तान नें 22 अक्टूबर 1947 को कश्मीर के विवाद को लेकर इस पर हमला किया था।

इस हमले में बहुतों ने अपना सभी कुछ गवाया था। बतादें कि निर्दयी हमलावरों ने बारामूला शहर नामक इलाके को अपने कब्जे में कर कत्ले-आम किया था। इस हमले में हजारों कि संख्या में पुरुष, महिलाए और बच्चे शामिल थे। इस दिन को याद करते ही लोगों को पाकिस्तान पर काफी गुस्सा आता है जिसको ध्यान में रख कर लोग इस दिन को काला दिन यानी ब्लाक डे के तौर पर मनाते है।

LIVE TV