भाजयुमो के ज़िला कोषाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, NH- 28 पर गाड़ी में मिला शव

पलामू ज़िला में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के ज़िला कोषाध्यक्ष सुमीत श्रीवास्तव (Sumit Shrivastava) का शव रविवार (14 नवंबर) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास उनकी कार में मिला। ख़बर के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने सुमीत (Sumit) की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया की, “सुमीत श्रीवास्तव (Sumit Shrivastava) हरिहुरगंज में लॉज और होटल चला रहे थे। रविवार (14 नवंबर) की सुबह एनएच-98 पर उनका शव कार में पड़ा हुआ था। एक नागरिक ने इस बारे में हरिहुरगंज थाने को फ़ोन किया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। फिलहाल पुलिस अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।” एसपी चंदन कुमार सिन्हा (Chandan Kumar Sinha) ने बताया की, ‘शरीर के दाहिने कान के नीचे अपराधियों ने दो गोली मार दी।’

यह भी पढ़ें – JNU में ABVP और वामपंथी छात्र दलों के बीच मारपीट व बवाल

LIVE TV