BJP के इतने उम्मीदवार हुए तय, आज SP-RLD की 73 सीटों में पहली लिस्ट होगी जारी, जानें यहां

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो से चल रही है। चुनाव आयुक्त द्वारा तारिख और चरणों की घोषणा कर दी गई है। इन्हीं सबके बीच सत्ता पार्टी बीजेपी यानी भारतीय जनता पार्टी में टिकटों का मंथन जारी है और कोर ग्रुप ने 3 चरण तक के प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं। चुनाव समिति (CEC) की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी। इस बीच सपा और आरएलडी ने भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट तैयार कर ली है, जो आज जारी की जाएगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने यूपी चुनाव के लिए लगभग 209 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए हैं। प्रत्याशियों के नाम को आज चुनाव समिति (CEC) की बैठक में रखा जाएगा, जिसके बाद प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी।

भाजपा (BJP) 14 जनवरी के बाद उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। चुनाव समिति (CEC) की बैठक में प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने के बाद बीजेपी चरणवार लिस्ट जारी कर सकती है। पार्टी 209 उम्मीदवारों पर मोहर लगा चुकी है। बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक आज दिल्ली में होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी शामिल होंगे।

यूपी विधान सभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए सपा और आरएलडी (SP-RLD) ने भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट तैयार कर ली है, जो आज जारी की जाएगी। आपको बता दे कि सपा और आरएलडी आज 73 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान करेंगी।

LIVE TV