BJP ने बनाया उगाही और ब्लैकमेलिंग के आरोपी को मेयर प्रत्याशी
बीजेपी ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम में मेयर पद के लिए अवतार सिंह को कैंडिडेट बनाया है. अवतार सिंह सिविल लाइन्स वॉर्ड के मौजूदा पार्षद हैं. लेकिन बीजेपी के मेयर कैंडिडेट के ऊपर पैसे की उगाही और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगा है. इस मामले में केस दर्ज है. मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने केस को एंटी करप्शन ब्रांच को सौंपा था.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में बीजेपी बहुमत में है. लिहाजा अवतार सिंह का मेयर बनना लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन इस विवाद ने मुश्किलें खड़ी कर दी है. दरअसल अगस्त 2018 में कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन में मौजूदा पार्षद अवतार सिंह के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और उगाही की शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायतकर्ता ने कहा था कि पार्षद होने के कारण कुछ अन्य लोगों के जरिए अवतार सिंह इलाके में बनने वाले मकानों के लिए बिल्डरों से पैसे ऐंठते हैं.
इस मामले की जांच कर रहे हैं कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर राजबीर सिंह ने इस केस को एंटी करप्शन ब्रांच और एमसीडी की विजिलेंस डिपार्टमेंट को फॉरवर्ड कर अनुशंसा की थी.
कांग्रेस को एक और झटका, बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेता एस. कृष्ण कुमार
एंटी करप्शन ब्रांच से जांच की अनुशंसा करते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा था कि चूंकि आरोपी पार्षद यहीं से चुना हुआ जनप्रतिनिधि है ऐसे में निष्पक्ष जांच के लिए किसी तीसरी संस्था से जांच कराया जाना आवश्यक है.
इधर जब इस मामले में आजतक ने अवतार सिंह से उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने पहले तो इस मामले की जानकारी से ही इनकार कर दिया, बाद में उन्होंने कहा कि वो मेयर चुने जाने के बाद ही इस पर अपना जवाब देंगे.
अब सवाल ये उठ रहे हैं कि जिस शख्स के खिलाफ उगाही का मामला चल रहा है उसे बीजेपी की ओर से मेयर का कैंडिडेट क्यों बनाया गया? चर्चा ये भी है कि इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद बीजेपी कैंडिडेट बदल भी सकती है.
बता दें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मौजूदा मेयर आदेश गुप्ता, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में मेयर नरेन्द्र चावला और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर विपिन बिहारी मिश्रा का कार्यकाल पूरा हो चुका है. इसके बाद इस लिए चुनाव हो रहा है.
मेयर पद के लिए बीजेपी के कैंडिडेट-
दिल्ली में बीजेपी ने साउथ एमसीडी से मेयर पद के लिए सुनीता कांगडा और डिप्टी मेयर के लिए राजदत्त गहलोत का नाम तय किया है. वहीं नॉर्थ एमसीडी में मेयर पद के लिए अवतार सिंह और डिप्टी मेयर पद के लिए योगेश वर्मा को मैदान में उतारा है, जबकि ईस्ट एमसीडी में बीजेपी ने मेयर पद के लिए अंजू कमलकांत और डिप्टी मेयर के लिए संजय गोयल का नाम तय किया है.