गुजरात चुनाव में बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, 5 साल में 20 लाख रोजगार देने की कही बात

गुजरात राज्य की सत्ता पर लगातार काबिज भारतीय जनता पार्टी का प्रयास अपना कब्जा कायम रखने का है, राज्य में पहले चरण के मतदान से पहले और पिछले 20 दिनों में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित आधा दर्जन मुख्यमंत्री और अन्य केंद्रीय नेता लगभग 150 छोटी-बड़ी चुनावी जनसभाएं कर चुके हैं। वही बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने सत्ता में वापसी करने पर 5 साल में 20 लाख रोजगार देने की बात कही है।

गुजरात के लिए बीजेपी के वादे

  • गुजरात में सत्ता में लौटने के बाद जनता से 5 साल में 20 लाख रोजगार देने की बात कही गई है. 
  • बीजेपी के संकल्प पत्र में छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वादा किया गया है. 
  • गुजरात में कृषि के विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. सिंचाई नेटवर्क के लिए 25 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. 
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत हर परिवार को मुफ्त इलाज के लिए मिलने वाली रकम को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा.
  • दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में दो सी-फूड पार्क का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा अगले 5 साल में गुजरात की 1 लाख महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा.
  • बीजेपी के संकल्प पत्र में इस बार सरकार में लौटने के बाद 500 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट से गौशालाओं को मजबूत करने का वादा किया गया है.
  • 1,000 एडिशनल मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयां स्थापित की जाएंगी.
  • भारत का पहला ब्लू इकोनॉमी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने और मछली पकड़ने से संबंधित बुनियादी ढांचे मजबूत करने का भी वादा किया गया है. 

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को भी तीन चुनावी सभा करने के साथ एक रोड शो भी करेंगे। यह उनका पहला रोड शो होगा। गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार में शनिवार को रवाना होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा कि देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन-पूजन के बाद गिर सोमनाथ,भावनगर,अमरेली की जननसभा के बाद अहमदाबाद की रैली में रहूगा।

LIVE TV