‘सत्ता हासिल करने के लिए धर्म का दुरुपयोग कर रही भाजपा-आरएसएस’
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) और उनके सहयोगी देश की सामाजिक एकता और सौहार्द को समाप्त करने के लिए अविश्वास व डर का माहौल पैदा कर रहे हैं।
मजीठिया के खिलाफ आरोपों पर अडिग हूं : संजय सिंह
कांग्रेस पार्टी ने अपने दो-दिवसीय अधिवेशन के दौरान अपने राजनीतिक संकल्प में कहा, “घातक और विभाजनकारी एजेंडे के तहत, उन लेागों ने सांप्रदायिक भावनाएं और अतिराष्ट्रवाद को भड़काया है।”
लालू के लिए बीमारी बनी काल, सजा के साथ जिंदगी के दिन हो रहे कम
संकल्प के अनुसार, “आरएसएस और भाजपा, लोगों की भावनाओं का दोहन और राजनीतिक सत्ता हासिल करने के लिए धर्म की गलत व्याख्या और दुरुपयोग कर रहा है। धर्म और राजनीति का जहरीला मिश्रण हमारे बहुलतावादी समाज और समावेशी लोकतंत्र के लिए खतरा है।”
पार्टी ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा, “सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन का दावा करने वाला आरएसएस, हिंदुओं का एकमात्र प्रतिनिधि होने का ढोंग करता है।”
संकल्प में यह भी दावा किया गया है कि भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म का सार सभी को साथ लेकर चलने वाला, मानवीय मूल्यों को बचाने वाला और हमारी मिश्रित संस्कृति है। ‘हिंदुत्व’ के साथ निश्चित ही इसका घालमेल नहीं किया जाना चाहिए, जोकि पूरी तरह से राजनीतिक विचारधारा है।”
पार्टी ने कहा, “भारत आज आरएसएस-भाजपा से संबद्ध संस्थानों से हमारे संविधान और भारतीय गणराज्य के मूलभूत सिद्धांतों पर व्यवस्थित हमले का सामना कर रहा है।”
राजनीतिक संकल्प के अनुसार, “भाजपा राज्यपालों के संवैधानिक कार्यालयों का दुरुपयोग कर रही है और इसका इस्तेमाल चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के लिए कर रही है, जिसके अंतर्गत पार्टी लोकप्रिय जनादेश को अपने पक्ष में मिलाकर (हाइजैक कर) बहुमत का निर्माण करती है।”
देखें वीडियो :-